जैकी श्रॉफ कभी थे ट्रक ड्राइवर , इस एक फिल्म ने चमकाई किस्मत

मुंबई के चाल में रहने वाले जैकी श्रॉफ की किस्मत कुछ ऐसे चमकी

मुंबई के चाल में रहने वाले जैकी श्रॉफ की किस्मत कुछ ऐसे चमकी

बॉलीवुड के दादा के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं| उनका जन्म आज के ही दिन यानि 1 फ़रवरी 1957 में एक गुजराती परिवार में हुआ था ! इनका वास्तविक नाम जयकिशन कटुभाई श्रॉफ है, इनके पिता का नाम कटुभाई व माता का नाम रीटा श्रॉफ है|

ऐसा रहा था उनका बचपन

जैकी श्रॉफ का बचपन मुंबई के वालकेश्वर इलाके में तीन बत्ती की एक चाल में बिता| वो वहीँ पर अपने परिवार के साथ रहा करते थे| इससे पहले की जैकी श्रॉफ फ़िल्मों में आते उन्होंने कुछ विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में काम किया था| जैकी श्रॉफ को सबसे पहले देव आनंद साहब की फ़िल्म स्वामी दादा में एक छोटी सी भूमिका मिली| 1983 में निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने इनको अपनी एक फ़िल्म हीरो में प्रमुख भूमिका प्रदान की| अच्छी बात ये थी की उनकी ये फ़िल्म बहुत ही ज्यादा सफल हुई और वो रातों रात एक बड़े सितारे बन गए!

अपनी प्रेमिका से की शादी

80 के दशक में जहाँ सभी लड़कियां जैकी श्रॉफ पर अपनी जान लुटाती थी तो वहीँ जैकी ने अपनी गर्लफ्रेंड आयशा दत्त से विवाह कर सभी को हैरान कर दिया| आयशा एक एक्ट्रेस भी थे और बाद में चलकर फ़िल्म निर्माता बनी| ये दोनों जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड नामक मीडिया कंपनी भी चलाते हैं | इनके सोनी टीवी में 10% शेयर थे, जिन्हें उन्होंने सन 2012 में बेच दिया! इनके दो बच्चे हैं, पुत्र का नाम टाइगर (जय हेमंत) तथा पुत्री का नाम कृष्णा है|

फिल्मों में आने से पहले किये थे ऐसे जॉब्स

जैकी श्रॉफ ने फिल्मों में आने से पहले ट्रक ड्राइवर का काम भी किया था| उनकी ज़िन्दगी संघर्ष से भरी थी लेकिन पहली फिल्म के बाद उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा| उन्हें बॉलीवुड का सबसे हैण्डसम एक्टर कहा जाता था|

ये फिल्में हैं फेमस


स्‍वामी दादा, हीरो, अंदर बाहर, युद्ध, तेरी मेहरबानियां, पाले खां, अल्‍लाह रख्‍खा, कर्मा, जवाब हम देंगे, काश, राम लखन, परिंदा, मैं तेरा दुश्‍मन, त्रिदेव, वर्दी, दूध का कर्ज, सौदागर, किंग अंकल, खलनायक, गर्दिश, त्रिमूर्ति, रंगीला, बंदिश, अग्निसाक्षी, बॉर्डर, बंधन, रिफयूजी, मिशन कश्‍मीर, फर्ज, यादें, लज्‍जा, देवदास, ऑन-मेन एट वर्क, हलचल, क्‍योंकि, भूत अंकल, भागमभाग, किसान, वीर, शूटआऊट एट वडाला, धूम 3, हैप्‍पी न्‍यू ईयर, डर्टी पॉलीटिक्‍स जैसी फिल्मों में उनके किरदारों को खूब सराहा गया था|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

View Comments (1)