तनुश्री दत्ता केस EXCLUSIVE: कंगना रनौत बोलीं- राजा बेटा को बताना चाहिए ‘NO’ का मतलब

नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की हिम्मत को कंगना ने सराहा...

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर यौन उत्पीड़न केस ने बॉलीवुड में भूचाल ला दिया है। इसी बीच ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग में व्यस्त कंगना रनौत ने इस मसले पर अपनी बेबाक राय रखी है। हालांकि कंगना रनौत ने किसीका साइड नहीं लिया है लेकिन साफ शब्दों में कहा है, ‘एक्ट्रेस विश्व को यह बताना चाहती हैं कि, राजा बेटा ‘नो’ का मतलब क्या होता है।’ हालांकि इन बातों से भी काफी कुछ स्पष्ट हो रहा है। हालांकि इसको लेकर कंगना की ओर से लंबी राय रखी गई है।

शुक्रवार को हमारी पिंकविला टीम ने कंगना रनौत से इस मुद्दे को लेकर बातचीत किया। हालांकि कंगना रनौत इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग में खासी व्यस्त हैं। इसके बाबत भी इन्होंने इस ज्वलंत और संवेदनशील मुद्दे को ध्यान में रखकर समय निकाला और अपनी बात रखीं। लेकिन उन्होंने पहले ही साफ कर दिया कि वह किसी का पक्ष या विरोध नहीं कर रही हैं।

तनुश्री के साहस को सलाम
सबसे पहले कंगना रनौत ने कहा, ‘मैं कोई फैसला नहीं सुना रही हूं। इसके लिए मेरे पास कोई जगह नहीं। लेकिन मैं तनुश्री के साहस को सलाम करती हूं कि वह अपने साथ हुए घटना का जिक्र किया। यह उनका और आरोपी का अधिकार है कि वह अपनी बातों को रखें। ऐसे मुद्दों पर खुलकर बात होनी चाहिए ताकि समाज में जागरूकता फैले। दुर्भाग्य की बात है कि हममें आज भी शिष्टाचार की कमी है।’ यहां पर कंगाना रनौत एक प्रकार से मां और बेटे के संबंध व शिष्टाचार के बारे में भी जिक्र करती दिखीं। इसको लेकर काफी कुछ कहा।

कोई एक्सपायरी डेट नहीं
आगे उन्होंने कहा, ‘राजा बेटा को अब अच्छी तरह से बताना होगा कि ‘नो’ का मतलब क्या होता है। जो शिक्षा उनके माता-पिता नहीं दे पाए हैं अब हमारा समाज उनको सीखाएगा। महिला और पुरुष के लिए एक ही तरह के मानवाधिकार बनाए गए हैं जो कि उनको बताना पड़ेगा। इससे बाकि लोगों को भी सबक मिलेगा। हम लोग अक्सर रेप, यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं के बारे में खबर पढ़ते हैं तो ऐसा लगता है कि किस तरह के दानव, मानव वेश में रह रहे हैं। हमें एकजुट होकर अपनी बात रखनी चाहिए। हम अपनी बातों को कभी भी रख सकती हैं। हम लड़कियों के साथ घटी घटना का कोई एक्सपायरी डेट नहीं है।’

वीडियो देखें…

‘मणिकर्णिका’ को लेकर चर्चा
बताते चलें कि कंगना रनौत इससे पहले अभिनेता रितिक रोशन, आदित्य पंचोली से लेकर कई अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसको लेकर बड़ा विवाद हुआ था। फिलहाल कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। इसमें कंगना एक वीरांगना बनीं हैं। इस रोल में कंगना खूब भा रही हैं। देखना है कि आखिर ये फिल्म कब पर्दे पर आती है। वैसे कंगना रनौत नहीं बल्कि फिल्म जगत की तमाम बड़ी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, ट्विंकल खन्ना, एक्टर फरहान अख्तर आदि ने तनुश्री दत्ता का समर्थन किया है। इसको लेकर इन सारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।

ये वीडियो भी देखें…

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.