Birthday Special: फ्लॉप से लेकर बॉलीवुड की टॉप हिरोइन तक, ऐसा रहा कटरीना का फ़िल्मी सफ़र

बूम जैसी फ्लॉप फिल्म के बाद ऐसे संभला कटरीना कैफ का करियर

बूम जैसी फ्लॉप फिल्म के बाद ऐसे संभला कटरीना कैफ का करियर

कैटरीना कैफ़ का जन्म 16 जुलाई 1983 में हुआ था| आज वो आना जन्मदिन मना रही है| आपको बता दें अभिनेत्री और मॉडल कटरीना कैफ ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कुछ तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। कटरीना कैफ भारत की सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक है| यही नहीं बल्कि उन्हें सबसे सेक्सी एक्ट्रेस का ख़िताब भी मिला था|

बता दें एक सफल मॉडलिंग कैरियर के बाद, 2003 में कैटरीना ने व्यावसायिक रूप से असफल फ़िल्म बूम में एक भूमिका के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

फलस्वरूप वह एक तेलुगू हिट फिल्म, रोमांटिक कॉमेडी मल्लीस्वारी में दिखाई दी। कैफ ने बाद में रोमांटिक कॉमेडी मैंने प्यार क्यूँ किया और नमस्ते लंदन के साथ बॉलीवुड में कमर्शियल तौर पर सफल एक्ट्रेस बनी| इसके बाद उनकी कुछ और सफल फ़िल्में आईं जैसे पार्टनर, वेलकम, सिंह इज़ किंग।

इसके बाद उनका करियर आगे बढ़ा तो साल 2009 में आई फ़िल्म न्यू यॉर्क के लिये उन्हें फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार का नामांकन मिला, जिसके बाद उनके करियर को नया मोड़ मिला| इसके बाद वो राजनीति, ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा, मेरे ब्रदर की दुल्हन और एक था टाइगर जैसी हिट फिल्मों में नज़र आई| इन फिल्मों में उनकी भूमिका प्रमुख थी|

धूम 3 में उनके कैमिओ करते हुए देखा गाया| इस फिल्म ने तब बहुत ही दमदार कमाई की थी| कटरीना कैफ ने अपने अभिनय कौशल के लिए समीक्षकों से मिश्रित समीक्षाएँ प्राप्त करने के बावजूद, उन्होनें अपने आप को हिंदी फिल्मों में व्यावसायिक रूप से एक सफल अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया है।

बता दें कटरीन अकिफ जल्द ही शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो में नज़र आने वाली हैं| इसके अलावा वो आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में भी एक्टिंग करती हुई दिखेंगी| इसके अलावा वो वरुण धवन के साथ एक फिल्म में नज़र आने वाली है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।