ऐसी थी श्रीदेवी की अंतिम इच्छा, जानें ये खास पांच बातें

श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की पांच खास बातें, पढ़ें

श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की पांच खास बातें, पढ़ें

इससे पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए सितारों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गयी है| बता दें श्रीदेवी क शव को सबसे पहले मुंबई के लोखंडवाला में उनके घर पर लाया गया| जहाँ पर फैन्स की बहुत ही भीड़ लगी हुई थी| लोग सुबह से लेकर शाम तक उनके आने का इंतज़ार कर रहे थे| लोगों में हताशा साफ़ देखी जा सकती है| आइये श्रीदेवी के अंतिम दर्शन से पहले जानते हैं उनके अंतिम संस्कार की पांच खास बातें-

1.रिपोर्ट्स की माने तो श्रीदेवी की इच्छा थी कि उनकी अंतिम यात्रा में सबकुछ सफेद हो| और उनकी ये इच्छा पूरी करने की परिवार कोशिश कर रहा है|

2.जिस ट्रक में उनका शव होगा उसे भी सफ़ेद कपड़ों से ढंका जाएगा|

3.सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बॉलीवुड और उनके चाहनेवालों को उनकी अंतिम विदाई का अवसर मिलेगा|

4.इसके बाद दोपहर 2 बजे उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से पवनहंस शवदाह गृह ल जाया जायेगा|

5.श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज 3.30 पर किया जायेगा|

 

आज 3.30 बजे उनका अंतिम संस्कार होने जा रहा है उससे पहले बॉलीवुड के कई सितारे और साथ ही साथ उनके फैन्स को श्रद्धांजलि देने का अवसर मिल पाएगा|

श्रीदेवी एक ऐसी अदाकारा थी जिन्होंने चार साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी| इंडस्ट्री में उन्होंने लगभग 50 साल तक राज़ किया और 300 फिल्में की| श्रीदेवी ने ऐसे अचानक सभी को अलविदा कहा है कि अभी भी लोग हैरान है|

अचानक शनिवार देर रात उनके जाने की खबर आई तो पहले किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ| हालाँकि उनके परिवारवालों ने इस बात की पुष्टि कर दी है| हाल में ही श्रीदेवी दुबई में मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने पूरे परिवार के साथ गयी हुई थी| सभी परिवार वाले लौट आये लेकिन श्रीदेवी ने वहां पर कुछ दिन और रुकने का फैसला किया|

मौत से जुड़ा फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गया है| फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी को कार्डियेक अरेस्ट हो गया जिसकी वजह से वो बाथटब में डूब गयी थी| यही नहीं बल्कि एक डेली की रिपोर्ट माने तो उनके खून में शराब पाया गया था|

हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख डेली की एक और रिपोर्ट बताती है कि उन्हें कार्डियेक अरेस्ट नहीं हुआ बल्कि उन्होंने शराब की वजह से अपना संतुलन खो दिया और बाथटब में गिर कर डूब गयीं|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।