फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के पोस्टर के जरिए मुंबई पुलिस ने चोर-बदमाशों को चेतावनी दी है। मंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर लिखा है कि #NoCityForThugs। इसके बाद अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने फौरन प्रतिक्रिया दी है। हालांकि इस फिल्म को लेकर चर्चा तो है ही लेकिन इसके बाद बहस थोड़ी और तेज हो गई है। इस पर दोनों सुपरस्टार के जवाब भी कमाल के हैं जो कि पुलिस ने पसंद किया है। इसके अलावा लोगों को भी ये पसंद आ रहा है।
दरअसल, 28 सितंबर को मुंबई पुलिस की ओर से फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का पोस्टर शेयर किया गया और आमिर खान के डायलॉग को लिखा हुआ है। पुलिस टीम ने इस पर थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाई है। पोस्टर पर लिखा गया है कि मुंबई में ठग्स के लिए कोई जगह नहीं है, #NoCityForThugs। हालांकि ये लाइनें काफी पसंद की जा रही हैं और तेजी से वायरल हो रही हैं। अमिताभ बच्चन और आमिर खान के ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस ने इसे लाइक और रिट्वीट किया है। लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही है।
अमिताभ बच्चन ने लिखी ये बात
जैसे ही पुलिस ने ट्वीट किया तो अमिताभ बच्चने लिखा, ‘वास्तव में, सही है… पुलिस का पूरा सम्मान है।’ यानी कि बिग बी ने भी कह दिया है कि मुंबई में किसी प्रकार के ठग के लिए जगह नहीं है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने बेजोड़ काम किया है। इस उम्र में भी इस तरह का एक्शन करना उनके शहंशाह होने के राज को बताता है।
आमिर खान ने लिखा शक आपका स्वभाव!
आमिर खान ने पोस्टर के जवाब में लिखा, ‘वैसे, आपका स्वभाव तो शक, दिन-रात मेहनत और सतर्कता है। भरोसा तो हम आप पर करते हैं, ससम्मान।’ आमिर खान के इस ट्वीट को भी खूब लाइक मिल रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान की जोड़ी धूम मचाने वाली है। इनकी जोड़ी कमाल की दिख रही है। इसमें आमिर खान ने भी काफी मेहनत किया है। इनके लूक की काफी तारीफ हो रही है।
39 मिलियन लोगों ने ट्रेलर देखा
बता दें कि फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में अमिताभ बच्चन और आमिर खान को देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। फिल्म के ट्रेलर को भी खूब पसंद किया गया है। अब तक करीब 39 मिलियन लोगों ने ट्रेलर देख लिया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी। इस फिल्म के लिए आमिर खान ने एक साल तक अपना लूक नहीं बदला था। इस फिल्म में दोनों ही एक्टर अनोखे अंदाज में दिखने वाले हैं।
ये वीडियो देखें…