क्या बायसेक्सुअल था खिलजी? पद्मावत में दिखा है कुछ ऐसा ही ‘नज़ारा’

अलाउद्दीन खिलजी और मलिक काफूर के बीच रिलेशनशिप से जुडी कई बातें कही और लिखी जा चुकी हैं

  |     |     |     |   Updated 
क्या बायसेक्सुअल था खिलजी? पद्मावत में दिखा है कुछ ऐसा ही ‘नज़ारा’
अलाउद्दीन खिलजी और मलिक काफूर के बीच रिलेशनशिप से जुडी कई बातें कही और लिखी जा चुकी हैं

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ आज रिलीज हाे गयी है| एक तो पहले से ही फिल्म कई विवादों को लेकर घिरी हुई है और अन फिल्म से जुड़ी एक और कहानी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी| दरअसल इतिहास में दर्ज है कि अलाउद्दीन एक बायसेक्सुअल (औरत और मर्द दोनों को चाहता) था| अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नजर आ रहे एक्टर रणवीर सिंह को भी फिल्म में अपने किरदार ओ यही तक ले जाते हुए देखा गया है| शो को रिव्यू दे रहे लोगों का तो यही कहना है|

आपको बता दें अलाउद्दीन खिलजी और मलिक काफूर के बीच रिलेशनशिप से जुडी कई बातें कही और लिखी जा चुकी हैं| फिल्म पद्मावत में भी अलाउद्दीन और काफूर के बीच प्यार को इशारों में ही दिखाया गया है|

यही नहीं बल्कि फिल्म में एक ऐसा सिन भी है जब खिलजी अपनी बीवी मेहरून्निसां के साथ होता है तो मलिक काफूर उन्हें छिप-छिपकर देखने की कोशिश करता है| यही नहीं बल्कि काफूर अलाउद्दीन के पास जाने का कोई मौका नहीं छोड़ता| वो अलाउद्दीन का सबसे खास गुलाम होता है और एक इशारे पर अपनी जान भी निछावर करने को तैयार रहता है|यही नहीं बल्कि जब काफूर को पता चलता है कि रानी पद्मावती पर अलाउद्दीन का दिल आया है तो वो परेशान हो जाता है|


रणवीर सिंह ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है वहीँ जिम साराभ ने मालिक काफूर के किरदार में जान फूंक दी है| दोनों की बीच की केमेस्ट्री देखने ही लायक है| वैसे फ़िल्म का बैन करने वाले राज्यों की सुनवाई याचिका को खारिज कर दिया गया था उअर अब फिल्म पर से बैन हटा दिया गया है| लेकिन इसके बाद भी कई राज्यों में फिल्म को लेकर कई तरह का प्रोटेस्ट चल रहा है|

क्या आपको फिल्म पद्मावत देखने की उत्सुकता है? नीचे कमेंट्स में बताइए|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply