प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल वेडिंग : गिफ्ट में भारत भेजेगा सांड, जानें पूरी डिटेल्स

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की शादी, तोहफे में सांड देगा भारत

प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की शादी, तोहफे में सांड देगा भारत

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मर्केल की शादी इस शनिवार को होने जा रही है। यह शादी इंग्लैंड के शहर विंडसर में होगी। उनकी शादी का लाइव प्रसारण टीवी पर किया जाएगा और इस तरह दुनियाभर के लोग इस रॉयल शादी को लाइव देख पाएंगे। इस शाही शादी की चर्चा दुनियाभर में है। इस रॉयल वेडिंग में भारत तोहफे में सांड देनेवाला है। मैरी- द इंडियन बुल’ नाम का यह सांड फिलहाल महाराष्ट्र के एक सेंचुरी में रह रहा है। प्रिंस हैरी और मेगन के सम्मान में इसका नाम ‘मैरी’ रखा गया। यह उनकी शादी के लिए सबसे अनूठा तोहफा होगा क्योंकि उन दोनों का पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है। पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीटा ने इस बैल को गोद लिया हुआ है। फिलहाल सर्द मौसम के बीच मैरी को लंदन नहीं भेजा जा सकता, इसलिए उसकी तस्वीर को खूबसूरत से फ्रेम में जड़कर भेजा जाएगा।


इस मौके को खास बनाने के लिए एक कार को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। इस कार की छत पर ब्रिटिश और यूएस के झंडे होंगे और कार के ग्लव बॉक्स में ‘मेगन हैरी से प्यार करती है’ और ‘प्यार ही सब कुछ है जो आपको चाहिए’ लिखा होगा। आर्टिसन कॉन्डम मैनुफेक्चरर ‘क्राउन ज्वेल्स’ ने इस अवसर को बेहतरीन बनाने के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने प्रिंस के लिए ‘अच्छी फिटिंग’ वाला बेहतरीन कॉन्डम तैयार किया है। इसे एक खूबसूरत केस में रखा जाएगा और जब यह पेश किया जाएगा तो “God Save the Queen and The Star Spangled Banner” वाला गाना बजेगा और केस में इस जोड़ी की खूबसूरत तस्वीर दिखाई देगी। साथ ही उसमें लिखा होगा “तुम्हारा प्रिंस आएगा।

रिसेप्शन सहित शादी के बाद होने वाले रॉयल फंक्शन में कुल मिलाकर 2,640 मेहमानों को निमंत्रित किया है। इनमें से 1200 उन मेहमानों को बुलाया गया है जो अपने क्षेत्र में समाज सेवा या कोई प्रेरणादायक काम कर चुके हैं लेकिन इसी के साथ शादी के समारोह में शामिल होने वाली इन मेहमानो का एक खास तरह का फरमान भी जारी किया गया है। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इस शाही शादी में शामिल होंगी, वह मेगन की काफी अच्छी दोस्त हैं।


ब्रिटेन साइट के मुताबिक इन 1200 लोगों को महारानी एलिजाबेथ के द्वारा नहीं बल्कि एलिजाबेथ के प्रतिनिधि लॉर्ड लेफ्टिनेंस ने भेजा है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रिंस हैरी और मेगन अलग-अलग बैकग्राउंड से जुड़े लोगों को निमंत्रित करना चाहते थे। जिन्होंने अपने क्षेत्र में कोई प्रेरणादायक काम किया हो। इस शादी का कार्ड मिलने पर जहां कुछ लोग खुश हैं, तो वहीं कुछ लोग खाने का इंतजाम न होने से नाराज भी हैं।


शादी में शामिल होने वाले इन मेहमानों के बारे में एक और खास बात यह भी कही जा रही है कि यह मेहमान शादी में शामिल तो होंगे लेकिन शादी देख नहीं पाएंगे। ये लोग विंडसर कैसल के अंदर तो मौजूद होंगे लेकिन इन लोगों को चैपल के अंदर घुसने की इजाजत नहीं होगी। ये मेहमान सिर्फ प्रिंस हैरी और मेगन को अंदर और बाहर जाते हुए ही देख सकेंगे। चैपल के अंदर सिर्फ 600 लोग ही शामिल होंगे। जो शाही परिवार के बेहद करीबी है।

मनीषा वतारे :Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.