रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है जो भाई बहनों के लिए बहुत ही खास होता है| साल में एक बार मनाये जाने वाले इस त्यौहार में भाई-बहन के प्यार को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है| रक्षाबंधन में बहने अपने भाई को राखी बंधती हैं और उनके लम्बे उम्र की कामना करती हैं साथ ही साथ भाई उन्हें उपहार देकर खुश करता है| ये त्यौहार पौराणिक है और आज भी उतनी ही श्रद्धा के साथ हिन्दू इसे मनाते हैं| रक्षाबन्धन का मौका है ऐसे में बॉलीवुड में कुछ ऐसे गाने हैं जिन्हें सुनकर आज आपका ये त्यौहार और भी खुबसूरत बन जायेगा| आज राखी के अवसर पर देखिये कुछ ऐसे ही गानों को जोकी आपको भाई-बहन के प्यार की झलक दिखलायेगा|
1.भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
रक्षाबंधन का नाम आते ही ये गाना आपके ज़हन में आ जायेगा| राखी का ये गाना लोगों की जबान पर आज भी सदाबहार है|इस गाने में बहन अपने भाई से कहती है की राखी बांधकर जो उसने अपनी रक्षा का वचन लिया है उस बंधन को निभाना|
2.मेरे भैया मेरे चंदा
इस गाने में बहन अपने भाई को सबसे प्यारा बताती है और उसे उनिय की किसी भी चीज से बड़ा समझती है|
3.फूलों का तारों का, सबका कहना है
ये गाना भाई बहन के लिए है जिसमें एक भाई अपनी बहन को फूलों तारो से बढ़कर मानता है|
4.हम बहनों के लिए भैया
इस गाने में बहन भाई से कहती है कि उसे यहाँ बहुत कम दिन रहना है| उसके पिता उसे कभी भी ससुराल भेज सकते हैं|
5.बहना ने भाई के कलाई पर प्यार बांधा है
इस गाने में बहनें अपने बही को राखी मानती हैं और इस उत्सव को सेलिब्रेट करती हैं| जिसमें इस त्यौहार को मनाने की बड़ी झलक देखने को मिल रही है| इनमें से आपका फेवरेट गाना कौनसा है? नीचे कमेंट्स में बताइए!