राखी पर देखिये भाई-बहन का प्यार दिखाते ये सदाबहार गाने

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना...सुनिए राखी के ऐसे ही सदाबहार गाने

राखी के ये गाने जो लोगों की जबान पर आज भी सदाबहार है|

रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है जो भाई बहनों के लिए बहुत ही खास होता है| साल में एक बार मनाये जाने वाले इस त्यौहार में भाई-बहन के प्यार को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है| रक्षाबंधन में बहने अपने भाई को राखी बंधती हैं और उनके लम्बे उम्र की कामना करती हैं साथ ही साथ भाई उन्हें उपहार देकर खुश करता है| ये त्यौहार पौराणिक है और आज भी उतनी ही श्रद्धा के साथ हिन्दू इसे मनाते हैं| रक्षाबन्धन का मौका है ऐसे में बॉलीवुड में कुछ ऐसे गाने हैं जिन्हें सुनकर आज आपका ये त्यौहार और भी खुबसूरत बन जायेगा| आज राखी के अवसर पर देखिये कुछ ऐसे ही गानों को जोकी आपको भाई-बहन के प्यार की झलक दिखलायेगा|

1.भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

रक्षाबंधन का नाम आते ही ये गाना आपके ज़हन में आ जायेगा| राखी का ये गाना लोगों की जबान पर आज भी सदाबहार है|इस गाने में बहन अपने भाई से कहती है की राखी बांधकर जो उसने अपनी रक्षा का वचन लिया है उस बंधन को निभाना|

 

2.मेरे भैया मेरे चंदा

इस गाने में बहन अपने भाई को सबसे प्यारा बताती है और उसे उनिय की किसी भी चीज से बड़ा समझती है|

 

3.फूलों का तारों का, सबका कहना है

ये गाना भाई बहन के लिए है जिसमें एक भाई अपनी बहन को फूलों तारो से बढ़कर मानता है|

 

4.हम बहनों के लिए भैया

इस गाने में बहन भाई से कहती है कि उसे यहाँ बहुत कम दिन रहना है| उसके पिता उसे कभी भी ससुराल भेज सकते हैं|

 

5.बहना ने भाई के कलाई पर प्यार बांधा है

इस गाने में बहनें अपने बही को राखी मानती हैं और इस उत्सव को सेलिब्रेट करती  हैं| जिसमें इस त्यौहार को मनाने की बड़ी झलक देखने को मिल रही है| इनमें से आपका फेवरेट गाना कौनसा है? नीचे कमेंट्स में बताइए!

 

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।