रीना रॉय का बदला रूप देखकर चौंक जायेंगे, अब दिखने लगी हैं ऐसी

रीना रॉय का ये रूप देखकर शॉक हो जायेंगे आप

रीना रॉय का ये रूप देखकर शॉक हो जायेंगे आप

रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी 1 9 57 को हुआ था| वो हिंदी फिल्मों की एक मशहूर अदाकारा है| उनका फ़िल्मी करियर 1972 से 1985 तक टॉप पर रहा कई फिल्मों में उन्होंने लीड एक्ट्रेस का किरदार किया| कभी वह अपने ज़माने की अव्वल एक्ट्रेस थी| 199 8 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने महिला प्रमुख फिल्मों में भी काम किया| यहाँ देखिये उनका लुक अब कितना बदल गया है|

जी हाँ ! यह है रीना रॉय का बदला हुआ रूप! है ना पहचानना भी मुश्किल?

रीना रॉय एक मुस्लिम पिता की तीसरी बेटी थी| उनके पिता सादिक अली एक एक्टर थे और माँ एक पंजाबी हिंदू थी उनका नाम शारदा राय था| जिन्होंने फिल्म बावर नैन में अभिनय किया था और बाद में फिल्म ‘गेंदार कोन’ का निर्माण किया था।

उसके तीन भाई-बहन हैं| माता पिता का तलाक हुआ तो माँ ने अपने चारों बच्चों का नाम बदल दिया| ऐसे में उनका नाम रूपा राय था, जिसे उनकी पहली फिल्म, जरुरत के निर्माता द्वारा रीना रॉय के रूप में बदल दिया गया था। रीना रॉय ने बचपन से ही फिल्मों में अभिनय शुरू कर दिया| यहाँ तक कि उन्होंने माना है कि आर्थिक रूप से अपने परिवारकी मदद करने के लिए उन्होंने एक्टिंग को चुना|

 

तब मिली थी पहचान

रीना रॉय की फिल्मों में कैरियर की शुरूआत एक नॉन-स्टार्टर, बी.आर.ईशारा की फिल्म नई दुनिया नए लोग के साथ की इस फिल्म उनके अलावा न्यूकमर डैनी डेन्जोंगपा मुख्य भूमिका में थे| हालाँकि यह फिल्म किसी वजह से रिलीज़ नहीं हो पायी तो बी.आर इशारा ने दोनों को नई फिल्म जरुरत में कास्ट किया और रीना को थोडा अटेंशन मिला| उन्हें जरुरत गर्ल के नाम से जाना जाने लगा|

इसके बाद उन्होंने जीतेन्द्र के साथ जैसे को तैसा नाम की फिल्म की जिसमें उनका बारिश वाला डांस काफी फेमस हो गया|

एक और ब्रेक दो साल बाद आया। 1976 में रोना को नागिन की भूमिका से सफलता मिली| फिल्म में शत्रुधन सिन्हा और रीना रॉय की जोड़ी जमी थी| इसके बाद उन्होंने तमाम फिल्मों में अभिनय किया|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।