टेलीविजन की दुनिया में बिग बॉस एंटरटेंमेंट का सबसे बड़ा रियलटी शो बन कर उभरा हैं। इस शो के अब तक 10 सीजन टीवी पर टेलीकास्ट हो चुके है। कल यानि रविवार को 11वें सीजन का फाइनल है। ऐसे में बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट के लिए घर में आज आखिरी रात है। ठीक 15 हफ्ते पहले घर में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली थी लेकिन अब घर में केवल चार लोग ही बचे हैं। इस में शिल्पा शिंदे, पुनीश शर्मा, विकास गुप्ता, हिना खान शामिल है। ऐसे में यह घर सभी कंटेस्टेंट के लिए इन तीन महीनों में ऐसी जगह बन चुका हैं जहां पर लोगों ने बहुत कुछ हासिल किया। हालांकि, बिग बॉस ११ के विजेता को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। खैर, बिग बॉस ११ के विनर के बारे में रविवार को वीकेंड के वॉर में पता चलेगा। जबकि हम आपके लिए अब तक के बिग बॉस सीजन में विनर बने उन विजेताओं के बारे में बताएँगे। तो देखिए, और आप यह भी बताइये की बिग बॉस ११ का विनर कौन बनेगा ? निचे कमेंट्स करे।
Big Boss 1 – राहुल रॉय
90s में आशिकी नाम की फिल्म से लोगों के बीच फेमस हुए एक्टर राहुल रॉय ने बिग बॉस के सीज़न वन का ख़िताब अपने नाम किया था| जिसके बाद उन्हें कही और ज्यादा एक्टिव तो नहीं देखा गया लेकिन 2016 में उन्होंने एक साइकोलोजिकल थ्रिलर टू बी या नॉट टू बी के साथ बॉलीवुड में री एंट्री की| लेकिन अफसोस की बात ये रही कि ये फिल्म कब आई और कब चली गयी ये किसी को पता ही नहीं चला और साथ ही साथ राहुल रॉय का बॉलीवुड करियार्भी डूब गया|
Big Boss 2 – आशुतोश कौशिक
2008 में शो जीतने के बाद आशुतोष कौशिक ने 2007 में रोडीज़ भी जीता था| लेकिन इसके बाद उनका करियर बहुत स्मूथ नहीं रहा| कई बार उन्हें जिला गाजियाबाद (2013) या शॉर्टकट रोमियो (2013) जैसी फिल्मों में छोटे रोल्स करते हुए देखा गया लेकिन क्या आपको इन फिल्मों में उनका रोल याद है? शायद नहीं। हालाँकि फिल्मों से अलग आशुतोष ने स्माल स्क्रीन की तरफ अपना रुख किया और कॉमेडी सर्कस जैसे टीवी शो के कुछ एपिसोड भी देखा गया|
Big Boss 3 – विंदु दारा सिंह
200 9 में के बिग बॉस के विनर राहे विंदु दारा सिंह ने हाउसफुल और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में स्माल रोल्स किये और कुछ टीवी शो में भी नज़र आये| लेकिन 2013 में, उसका नाम आईपीएल सट्टेबाजी के घोटाले में आया| बाद में उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों में काम किया जिन्हें याद करना हमारे लिए भी मुश्किल है|
Big Boss 4 – श्वेता तिवारी
2011 में चौथे सीजन में जीतने के बाद श्वेता तिवारी को अगस्त 2013 तक टीवी शो परवरिश में देखा गया| यहाँ तक कि उन्होंने डांस रियलिटी शो Jhalak Dik Khla Jaa में पार्टिसिपेट किया था| जुलाई 2013 में, श्वेता ने अपने बॉयफ्रेंड को तीन साल डेट करने के बाद शादी कर ली| इसके अलावा श्वेता एक्टिंग स्कूल भी चलाती हैं| फिलहाल वो बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं| और अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं|
Big Boss 5 – जूही परमार
टीवी शो कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन में कुमकुम का किरदार निभा कर जूही परमार घर घर में अपनी पहचान बना चुकी थी 2011 में बिग बॉस सीज़न 5 जीतने के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला किया। जूही ने टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी लेकिन अब उनकी शादी टूटने के कगार पर आ चुकी है| यही नहीं बल्कि जूही ने काफी समय बाद छोटे परदे पर वापसी की है और शनि नाम के सीरियल में नज़र आ रही हैं|
Big Boss 6 – उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी रौतेला इंडियन टेलिविज़न में कमोलिका के नाम से फेमस हैं| भले ही उन्होंने विलेन का किरदार निभाया हो लेकिन बिग बॉस में वो हीरो बनकर उभरी और 2012 में बिग बॉस का ख़िताब अपने नाम कर लिया| हाल में ही उन्हें टीवी शो चंद्रकांता में इरावती देवी का किरदार निभाते हहुये देखा गया गया।
Big Boss 7 – गौहर खान
एक्ट्रेस और डांसर गौहर खान ने 2013 में बिग बॉस की जीत के बाद अपने करियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा था। इसके पहले उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था उअर डांस किया था और बिग बॉस जितने के बाद भी वो याही करती हुई नज़र आयीं| बिग बॉस के दुसरे सिज़ान में अक्सर वो गेस्ट अपिरियेंस में भी नज़र आती हैं|
Big Boss 8 – गौतम गुलाटी
बिग बॉस के आठवें सत्र में जीतने के बाद टीवी अभिनेता गौतम गुलाटी ने अपने करियर में एक बड़ा बदलाव देखा। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म – मोहम्मद अजहरुद्दीन (2016) की बायोपिक में रवि शास्त्री की भूमिका निभाई| इसके अलावा गौतम के पास कई सारे बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं|
Big Boss 9 – प्रिंस नरूला
बिग बॉस 9 में आने से पहले रियलिटी टीवी स्टार प्रिंस नरुला ने कई रियलिटी शो जीते थे। इस शो को जीतने के बाद उन्हें मौका मिला बाधो बहु नाम के सीरियल में लीड एक्टर का किरदार करने की| उनका ये सीरियल लोगों के बीच काफी पोपुलर हुआ |
Big Boss 10 – मनवीर गुर्जर
मनवीर गुर्जर बिग बॉस के घर में पहले ऐसे कोमनर थे जिन्हें बिग बॉस की ट्राफी मिली थी| बिग बॉस जितने के बाद उन्हें खतरों के खिलाडी सीज़न 8 में देखा गया था| खैर, टीवी पर तो उन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत कर दी है अब देखना है कि बॉलीवुड में वो डेब्यू कबतक कर पायेंगे|
Comments
Anonymous
Hina khan