कभी शराब से कुल्ला किया करते थे संजय दत्त,  नींद में भी करते थे ड्रग्स की मांग 

महेश भट्ट ने खोले संजय दत्त के पिछले कड़वे राज

  |     |     |     |   Updated 
कभी शराब से कुल्ला किया करते थे संजय दत्त,  नींद में भी करते थे ड्रग्स की मांग 
महेश भट्ट ने खोले संजय दत्त के पिछले कड़वे राज

पिछले साल सितंबर 2017 में जयपुर में एक इवेंट के दौरान संजय दत्त ने अपने ज़माने की बात की थी जब वो ड्रग का नशा किया करते थे| संजय दत्त ने अपनी कहानी को दोहराते हुए कहा था कि ” एक बार ड्रग की अदात लग गयी तो उससे निकलना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है। मैं दिन के 23 घंटे चूहे की तरह बाथरूम में ही पड़ा रहता था, अब लगता है जिंदगी और करियर का सबसे खूबसूरत वक्त मैंने ड्रग्स पर बर्बाद कर दिया।”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संजय दत्त ने कहा, “ऐसा कोई ड्रग नहीं जो मैंने ट्राय न किया हो। अमेरिका के रीहैब सेंटर में जब डॉक्टर ने ड्रग्स लिस्ट दी तो मैंने सब पर टिक किया था, लेकिन ट्रीटमेंट के बाद लगा जब मेरे पास मेरा परिवार है तो ड्रग्स पर हाई होने की क्या जरूरत है।”

आखिर क्यों फंस गए थे संजय ड्रग करने की लत में?

आपको बता दें संजय ने 1981 में बॉलीवुड में एंट्री ले रहे थे| उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘रॉकी’ की शूटिंग पूरी कर ली और उन्हें बेसब्री से अपनी फिल्म के रिलीज का इंतजार था। इसी दौरान उनकी मां नरगिस की तबीयत खराब हो गई और फिल्म रिलीज़ होने से तीन दिन पहले ही इस दुनिया से चल बसी
दरअसल संजय दत्त की फिल्म तो हिट हो गयी लेकिन वो अपनी माँ की मौत से बहुत ही प्रभावित हुए और नशे में रहने लगे| तभी से उन्हें ड्रग्स की आदत लग गई।
पिता सुनील दत्त रहे परेशान 
संजय दत्त को जबसे ये लत लगी तबसे सुनील दत्त को संजय की ड्रग्स की लत को लेकर चिंता होने लगी| संजय दत्त के करियर में भी इसका प्रभाव पड़ा और दुसरे निर्देशक और प्रोड्यूसर ने संजय दत्त को अपनी फिल्मों में लेना बंद कर लिया| हालाँकि बाद में सुनील दत्त ने उन्हें रिहैब में भेजकर उनके नशे की लत को सुधारा|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply