होली में कोई झूमा तो कोई गम में डूबा, श्रीदेवी के कुछ अनसुने राज

होली के दिन याद आयी श्रीदेवी, जीवन के कुछ न भूलने जैसी बातें

  |     |     |     |   Updated 
होली में कोई झूमा तो कोई गम में डूबा, श्रीदेवी के कुछ अनसुने राज
श्रीदेवी हैं नहीं रहीं तो कौन चलाता है उनका ट्विटर?

बॉलीवुड की ‘चांदनी’ अब हमें हमेशा के लिए छोड़कर चली गई है। लेकिन श्रीदेवी के फैंस को अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है कि श्रीदेवी हमारे बीच में नहीं है। श्रीदेवी पहली फिमेल सुपरस्टार थी जिन्होंने अपने बलबूते से सबकुछ हासिल किया। बता दें कि अभी तक 300 फिल्मों में काम किया जो तीनों खान की पूरी मूवी से कही ज्यादा है।  लेकिन इनसब के बीच में श्रीदेवी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें है जो शायद ही किसी को पता होगा।

पहली बात श्रीदेवी का असली नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन था। जिन्हें पहली फिमेल सुपरस्टार का तमगा मिला। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि हॉलीवुड फिल्म जुरासिक पार्क के लिए स्टीवन स्पीलबर्ग ने श्रीदेवी को एक छोटे से रोल के लिए अप्रोच किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

1963 में जन्मीं श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया। वर्ष 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था। दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने के बाद श्रीदेवी ने साल 1979 में बतौर मुख्य कलाकार फिल्म ‘सोलहवां सावन’ से अपने हिंदी फ़िल्म करियर की शुरुआत की।

जहा लोगों को श्रीदेवी पसंद है, वही श्रीदेवी की पसंदीदा अमेरिकी अभिनेत्री मेरली स्ट्रीप और जूलिया रॉबर्ट्स हैं। जबकि श्रीदेवी बिल्लियों से बेहद डरती थी, लेकिन सिने ब्लिट्ज के कवर के लिए एक बिल्ली के साथ पोज देना पड़ा था। अगर लव लाइफ के बारें में बात करे तो श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के किस्से पूरे बॉलीवुड में काफी फेमस रहे। श्रीदेवी, मिथुन को काफी पसंद किया करती थी। दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा, हालांकि मिथुन पहले ही शादीशुदा था।  उन दिनों दोनों का फिल्मी करियर उन दिनों ऊंचाइयों पर था।  इन सबसे मिथुन के पारिवारिक जीवन में भूचाल लाकर रख दिया था, जिसके बाद मिथुन ने सबको अपने और श्रीदेवी के रिश्ते की सफाई दी।

इसके बाद श्रीदेवी ने 1996 में अपनी उम्र से लगभग 8 साल बड़े फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर सबको चौंका दिया श्रीदेवी की बेटियों का नाम जाह्नवी और खुशी हैं, ये नाम बोनी कपूर की फिल्म ‘जुदाई’ और ‘हमारा दिल आपके पास है’ की हीरोइन के थे।बताया जाता है। ‘ना जाने कहां से आई है ये लड़की’ गाने की शूटिंग होनी थी और श्रीदेवी को 103 डिग्री का बुखार था। सबको लगा कि श्रीदेवी को आराम की जरुरत है तो आज आराम किया जाए। लेकिन जब श्रीदेवी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने शूटिंग करने के लिए कहा।

90 के दशक में 1 करोड़ की फीस लेने वाली पहली अभिनेत्री थीं श्रीदेवी। बोनी कपूर ने 10 लाख की जगह 11 लाख रुपए श्रीदेवी को फिल्म के फीस के तौर दिए। 2017 में आयी फिल्म ‘मॉम’ श्रीदेवी की 300वीं फिल्म थी। श्रीदेवी तमिलनाडु की थीं जिसकी वजह से हिंदी पर उनकी पकड़ अच्छी नहीं थी। उन्हें बॉलीवुड में फिल्में मिलने लगी लेकिन वो अपना डायलॉग हिंदी में डब नहीं कर पाती थीं। जिसकी वजह से उनके लिए डबिंग करवाई जाती थी। शुरुआती दिनों की बहुत सारी फिल्मों में श्रीदेवी के किरदार को आवाज वॉयस आर्टिस्ट रेखा और नाज ने दिया था।

श्रीदेवी रिलीजियस बैकग्राउंड से होने के कारण सेट पर लंबा समय प्रार्थना में लगाती थीं। कई मौकों पर व्रत रखती थीं। हर फिल्म के पहले शॉट के पहले वे हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करती थीं। इसके अलावा, जब भी सेट पर आती थीं तो जमीन को टच करके नमस्कार करती थीं | यह थी श्रीदेवी के जीवन की कुछ अनसुनी बातें , खैर अब तो यह चांदनी सिर्फ यादों में मिलेगी |

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: मनीषा वतारे

Journalist. Perennially hungry for entertainment. Carefully listens to everything that start with "so, last night...". Currently making web more entertaining place.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags:

    Leave a Reply