तनुश्री दत्ता केस: नाना पाटेकर के समर्थन में रवीना टंडन ने 15 मिनट में किए 5 ट्वीट

फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और एक्टर नाना पाटेकर के विवाद में कूदी रवीना टंडन ने लिखी ये बात...

तनुश्री दत्ता यौन उत्पीड़न केस में सिने हस्तियों के एक के बाद एक ट्वीट मिल रहे हैं। इस मामले को लेकर कोई तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में खड़ा दिख रहा है, तो कोई नाना पाटेकर के समर्थन में अपनी बात लिख रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस रवीना टंडन के लगातार पांच ट्वीट ने इस मामले को गरम कर दिया है। रवीना ने खुलकर नाना पाटेकर का समर्थन किया है। इसके साथ ही रवीना टंडन ने मीडिया पर ही सवाल उठा दिए हैं।

रवीना टंडन के ट्वीट की बात करें तो ये पांचों ट्वीट 15 मिनट के भीतर किए गए हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि रवीना इस मामले को लेकर बहुत गंभीर हैं। इस दौरान रवीना ने कई सारे सवाल दागे हैं। कहीं ना कहीं वे तनुश्री दत्ता और इनके समर्थन में खड़े लोगों को जवाब देती दिख रही हैं। हालांकि इतने सारे ट्विट अभी तक किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस ने नहीं किया है। आइए जानते हैं कि आखिर रवीन टंडन ने किसको क्या कहा है।

फिल्म इंडस्ट्री ही खुद की रक्षा करने में असफल

रवीना टंडन ने सबसे पहला ट्वीट आज ही दोपहर 02 बजकर 36 मिनट पर किया और 02 बजकर 52 मिनट में लास्ट ट्वीट किया है। पंद्रह मिनट तक वह लगातार लिखती रही हैं। उन्होंने पहले लिखा कि जब फिल्म इंडस्ट्री ही खुद की रक्षा करने में असफल रहता है। महिला सशक्तिकरण पर खोखले फिल्में बनती हैं। तनुश्री दत्ता का मामला बीमारी की तरह है। विवाद टूटने तक याद रखें।

पत्रकारिता पर हमला

साथ ही आगे पत्रकारिता पर हमला करते हुए लिखती हैं कि आज सोशल मीडिया है, 10 साल पहले ज्यादातर लोग गॉसीप मैगजीन पर भरोसा करते थे जो घृणित शीर्षकों को बेचते थे। किसी को वास्तविकता और येलो जर्नलिज्म के बीच का अंतर नहीं पता था। हमें मीडिया लिंच को समझन की जरूरत है।

गणेश आचार्य भी समर्थन में
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए। इस बात पर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य खुद को रोक ना पाए और उन्होंने विवाद में एंट्री मारी। गणेश आचार्य ने कहा है कि नाना पाटेकर बहुत प्यारे इंसान हैं। वह ऐसा नहीं कर सकते हैं। नाना पाटेकर हमेशा इंडस्ट्री में दूसरों की मदद करते हैं। वह कभी भी ऐसा नहीं कर सकते हैं। हालांकि इसके बाद यह साफ दिख रहा है कि गणेश आचार्य किस तरह नाना पाटेकर का बचाव कर रहे हैं।

इन्होंने लिया नाना पाटेकर से पंगा
फिल्म जगत की तमाम बड़ी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, ट्विंकल खन्ना, एक्टर फरहान अख्तर आदि ने तनुश्री दत्ता का समर्थन किया है। इसको लेकर इन सारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। हालांकि तनुश्री दत्ता के साथ जब ये घटना हुई थी तो किसीने इनको सपोर्ट नहीं किया था। लेकिन जैसे ही मामला दुनिया के सामने आया तो तमाम एक्ट्रेस इनको समर्थन दे रही हैं।

मेरा हाथ पकड़ा और मुझे जोर से…
2008 की घटना को याद करते हुए बताया कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के वक्त एक एक्टर मेरे साथ इंटीमेट सीक्वेंस करना चाहता था। ऐसा करने के लिए उसने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे जोर से धक्का दिया। वह एक्टर उस गाने का पार्ट भी नहीं था। इसके बावजूद भी उसने मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया। इसके साथ ही तनुश्री अपनी बात रखते हुए कहती है कि जब मैंने फिल्म का एडवांस वापस किया तो उसे यह बात अच्छी नहीं लगी और उसने गुस्से में कुछ राजनीतिक दलों के लोगों को बुलाकर मेरी कार तोड़वा दी।

रवि गुप्ता :पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.