अरबाज़ ख़ान ही नही बल्कि ये सितारे भी फँस चुके हैं IPL की सट्टेबाज़ी में

ये सितारे भी फँस चुके हैं IPL की सट्टेबाज़ी में

ये सितारे भी फँस चुके हैं IPL की सट्टेबाज़ी में

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान का नाम हाल में ही आईपीएल के सट्टेबाजी में आया था| हालाँकि अब आइपीएल में सट्टेबाजी का एक नया मामला सामने आया है| आइए आपको बताते हैं की ऐसे की IPL में कौन-कौन से सितारे फँस चुके हैं|

साजिद ख़ान 

इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के सोर्स का कहना है कि ना सिर्फ अरबाज़ खान बल्कि अब फराह खान के भाई और फिल्म डायरेक्टर साजिद खान का नाम भी इस मामले में सामने आ रहा है। आइए आपको बताते हैं की ऐसे की IPL में कौन-कौन से सितारे फँस चुके हैं| दैनिक जागरण के रिपोर्ट के मुताबिक सट्टेबाजी के रैकेट में पुलिस की गिरफ्त में आए सट्टेबाज सोनू जलान ने सबसे पहले अरबाज खान का नाम पुलिस को बताया था और अब साजिद खान का नाम सामने आया है| पुलिस के रिपोर्ट्स की माने तो सोनू जलान का कहना है कि साजिद खान सात साल पहले सट्टेबाजी में शामिल हुआ करते थे। हालाँकि अभी तक ये बात साफ़ नहीं है कि क्या वो भी अरबाज़ खान के साथ आईपीएल की सट्टेबाजी में पूरी तरह शामिल हैं या नहीं|

बिंदु दारा सिंह

IPL में सबसे पहले फिक्सिंग को लेकर बदनाम बॉलीवुड और टीवी में काम कर चुके बिंदु दारा सिंह का नाम साल 2013 में आया था| वो बिग बॉस सीजन 3 के विनर और कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं| बिंदु दारा सिंह को पुलिस ने IPL में सट्टेबाज़ी करने के चलते गिरफ्तार किया था। यही नही बल्कि बिंदु पर आरोप लगा था की वो बुकी और खिलाड़ियों के बीच बिचौलिए की भूमिका निभाने का काम कर रहे थे| इस वजह से उन्हे जेल में कई दिन गुज़रना पड़ा था|

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा


वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा राजस्थान रॉयल्स टीम के सह-मालिक थे। बिजनेसमैन राज कुंद्रा आईपीएल में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी को लेकर लंबे समय तक शक के घेरे में रहे। लोढ़ा समिति ने उन्हें भी सट्टेबाजी का दोषी पाया गया था और उन्हें भी कभी क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेने का आदेश सुनाया गया था। राजस्थान रॉयल्स को भी 2 साल का बैन झेलना पड़ा था।

आपको बता दें जैसे-जैसे पुलिस ये जांच आगे बढ़ाएगी वैसे-वैसे कई सेलेब के नाम सामने आने की आशंका है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।