अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी को ऐसे नया रखती हैं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने बताया कैसे रखती हैं शादीशुदा ज़िन्दगी को नया

माधुरी दीक्षित ने बताया कैसे रखती हैं शादीशुदा ज़िन्दगी को नया

माधुरी दीक्षित की फिल्म बकेट लिस्ट अब रिलीज़ हो गयी है| इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने एक शादीशुदा वाइफ का किरदार निभाया है जो आगे चलकर एक 20 साल की लड़की के अधूरे ख़्वाब को पूरा करती है| अब ऐसे में माधुरी की रियल मैरिड लाइफ़ कैसी चल रही है इस बारे में उन्होंने नवभारत टाइम्स को बताया|

माधुरी ने बताया कि उन्होंने अपने पति से शादी का फैसला लेने में बहुत वक़्त नहीं लगाया था| उनका कहना था, ‘मैं जल्दी सोचने और जल्दी ही डिसीजन लेने वाली लड़की हूं। अपनी शादी के लिए भी मैंने सिर्फ 5 महीने का वक्त डॉ नेने से लिया था और तय कर लिया था कि राम से शादी करनी है। पति के साथ आज भी मेरा रिश्ता एकदम ताजा-ताजा सा रहता है, इसे हमेशा ऐसा बनाए रखने के लिए हम दोनों हमेशा कुछ नया करते हैं।’

यही नही बल्कि अपने रिश्ते को और भी नया करने के बारे में माधुरी ने कहा, ‘बच्चों के साथ मिलकर भी हम ऐसा ही करते हैं ताकि रिश्तों में ताजगी बनी रहे। पिछले दिनों हमारा पूरा परिवार एक सर्फिंग कैंप में सर्फिंग सीख रहा था। काम के मामले में भी हम एक-दूसरे के प्रफेशन का सम्मान करते हैं। हम दोनों एक-दूसरे को हर मामले में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित भी करते रहते हैं। हम आपस में एक-दूसरे के जरूरतों का भी ध्यान रखते हैं।’

माधुरी दीक्षित का कहना था कि ऐसा नहीं है कि उनके और उनके पति के बीच कोई बहस नही होती| उन्होंने कहा, ‘जब मैं लंदन में थी तो राम मेरी बहुत मदद करते थे, लेकिन यहां मुंबई में उनकी जरूरतों का मैं खयाल रखती हूं। ऐसा नहीं है कि हमारे बीच किसी तरह की कोई बहस नहीं होती, बहस होती है, लेकिन हम किसी बात को लेकर हुई बातचीत को दिमाग में नहीं रखते हैं, जो बोलना था बोल दिया अब अगला दिन नई सुबह के साथ होता है।’

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।