स्पेशल: इंडिया में नाकाम, लेकिन चाइना को ‘ठगने’ में कामयाब हो सकती है ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भारत में बुरी तरह पीट चुकी है। भारत में 140 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। चीन बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की ये फिल्म धमाल मचा सकती है।

  |     |     |     |   Updated 
स्पेशल: इंडिया में नाकाम, लेकिन चाइना को ‘ठगने’ में कामयाब हो सकती है ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ भारत के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीट चुकी है। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने दीवाली के दिन 50 करोड़ के साथ ओपनिंग तो की लेकिन इसके बाद कमाई का ग्राफ गिरता चला गया। दीवाली की सजावट और पटाखों की धमक की तरह ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ भी गायब होती चली गई। अब तक फिल्म ने हिंदी सहित अन्य क्षेत्रिय भाषाओं में मात्र 140 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे साबित हो चुका है कि फिल्म भारत में फ्लॉप हो चुकी है। लेकिन कमाई के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं। आमिर खान की किस्मत अब चीन के हाथों में है। वैसे तथ्यों की मानें तो ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ चीन में बंपर कमाई कर सकती है।

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ओपनिंग वाले सप्ताह की कमाई पर नजर डालें तो निराशा होती है। दो सुपरस्टार आमिर खान और अमिताभ बच्चन के होने पर भी फिल्म कमाई का जादुई आंकड़ा छू नहीं पाई। जबकि स्टार स्क्रीनिंग के दौरान ऐसा कहा था कि फिल्म एक सप्ताह में ही 200 करोड़ क्रॉस कर जाएगी। जबकि नौ दिन के बाद कमाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो निराशा नजर आती है।

फिल्म 140 करोड़ रुपए की कमाई पर सिमटती दिख रही है। संभावना है कि फिल्म अब ज्यादा दिन तक भारत के सिनेमाघरों में टिक नहीं पाएगी। ये तो रहे हालिया आंकड़े लेकिन एक बात सच है कि हमारी फिल्में चीन के दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं। चीन का दिल जीतने में आमिर खान की फिल्मों का लिस्ट लंबा है। देखिए आखिर हमारे ‘ठग’ किस तरह चीन को लुटने में कामयाब दिख रहे हैं।

चीन में बढ़ता हिन्दी फिल्मों का क्रेज
चीन में आमिर खान की फिल्में तो कमाल कर रही हैं। इस पर बात करने से पहले जान लिजिए कि भारत से नकारी जा चुकी फिल्में किस तरह चीन में धमाल मचा रही हैं। रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ का नाम केवल शहरी सिनेमा तक ही इक्के-दुक्के लोग जान पाएं।

इस फिल्म ने भारत में करीब 50 करोड़ की कमाई की। लेकिन ‘हिचकी’ ने करीब एक माह में चीन के बाजार में तहलका मचा दिया। इस फिल्म ने 26 दिन में ही करीब 150 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। इसकी कमाई के आगे बाहुबली, सलमान की फिल्मों का रिकॉर्ड भी टूटा। अब इससे साफ समझा जा सकता है कि भारत की फ्लॉप फिल्म को चीन में कितना प्यार मिल रहा है।

चीन में आमिर की फिल्मों का जादू
रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ ने छप्पर फाड़ कमाई तो की लेकिन चीन में आमिर खान का जलवा कम ना कर सकीं। इसके कारण चीन में कमाई को लेकर आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के 173 करोड़ रुपए का तत्कालीन आंकड़ा क्रॉस ना कर पाई। आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को भारत में उतना पसंद नहीं किया गया था। इस फिल्म ने भारत में केवल 62 करोड़ रुपए ही कमाए थे। लेकिन चीन में कमाल कर गई और करीब 500 करोड़ रुपए की कमाई की।

वहीं, अगर आमिर खान की अन्य फिल्मों की बात करें तो वे भी कमाई करने में सफल रही हैं। जैसे कि ‘पीके’ ने 107 करोड़ और ‘दंगल’ ने पहले सप्ताह में 80 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस तरह करीब माह के भीतर फिल्म ने 1 हजार करोड़ की कमाई की थी। ‘हिचकी’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की कमाई देखकर कहा जा सकता है हमारा ‘खोटा’ सिक्का चीन में चल सकता है। अब देखना है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ वहां क्या कमाल दिखा पाता है। चीन में जिस कदर आमिर खान पॉपुलर हैं, उनकी क्रेडिबिलिटी चीन के दर्शकों को खींच लाने का काम करेगी।

चीन में मार्केट तलाशते इंडियन फिल्म मेकर
विगत कुछ सालों में भारतीय फिल्में चीन के बाजार में तेजी से चल रही हैं। ‘बाहुबली-2’ से लेकर अब तक की कई फिल्में चीन में मोटी कमाई कर चुकी हैं। ‘बाहुबली-2’ ने सबसे ज्यादा चीन में कमाई की, वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 1700 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘हिचकी’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का चीन में हिट होना इस बात को बताता है कि हमारी फिल्में चीन में कामयाबी का झंडा गाड़ रही हैं।

इससे यह भी पता चल रहा है कि चीन में हिन्दी फिल्मों का क्रेज बढ़ रहा है। अब चीन में इंडियन फिल्म मेकर को बड़ा मार्केट मिल गया है। हर फिल्म चीन में रिलीज हो जा रही है। अभी अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ रिलीज होने जा रही है। संभावना है कि कुछ माह के बाद ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ भी रिलीज होगी और मोटी कमाई कर घाटे की भरपाई करेगी।

देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: रवि गुप्ता

पत्रकार, परिंदा ही तो है. जैसे मैं जन्मजात बिहारी, लेकिन घाट-घाट ठिकाने बनाते रहता हूं. साहित्य-मनोरंजन के सागर में गोते लगाना, खबर लिखना दिली तमन्ना है जो अब मेरी रोजी रोटी है. राजनीति तो रग-रग में है.

ravi.gupta@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply