आज से शुरू हो रहा Jhacaaash, टेस्ट कीजिए अपना बॉलीवुड ज्ञान और ले जाइए 50 हजार रुपये तक

फेसबुक पर भारत का पहला लाइव गेम शो Jhacaaash आज शाम 6 बजे से शुरू हो रहा है। 'पिंकविला' के इस क्विज शो में आप बॉलीवुड से जुड़े सवालों का जवाब देकर 50 हजार रुपये तक जीत सकते हैं। जल्दी से लाइक कीजिए फेसबुक पर हमारा पेज 'झक्कैश।'

अभिनेत्री कुब्रा सैत 'झक्कैश' गेम शो को होस्ट करेंगी। (फोटो- पिंकविला इंस्टाग्राम)

आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका हर बॉलीवुड के दीवाने को बेसब्री से इंतजार था। फेसबुक पर भारत का पहला लाइव गेम शो Jhacaaash आज शाम 6 बजे से शुरू हो रहा है। ‘पिंकविला’ की ओर से शुरू हो रहे इस लाइव क्विज शो को नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ की कुक्कू यानी कुब्रा सैत होस्ट करेंगी। यहां आप आसान से बॉलीवुड सवालों का जवाब देकर 50 हजार रुपये तक जीत सकते हैं।

इस खेल में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर जाकर हमारे पेज Jhacaaash को लाइक करना होगा। इसके बाद आपको गेम से जुड़े सभी अपडेट मिलते रहेंगे। आपके पास गेम शुरू होने का नोटिफिकेशन भी आएगा। आज से शुरू हो रहा यह लाइव क्विज शो अगले तीन महीने तक चलेगा। हर सोमवार और गुरुवार को शाम 6 बजे आप इस खेल में हिस्सा ले सकते हैं।

10 सवालों का जवाब देकर जीत सकते हैं 50 हजार रुपये

Jhacaaash के रूल बेहद आसान हैं, यहां आपको बॉलीवुड से जुड़े 10 सवालों के सही जवाब देने होंगे और ऐसा कर आप 50 हजार रुपये तक जीत सकते हैं। बॉलीवुड से जुड़े सवालों की बात करें तो यहां आपके फिल्मी ज्ञान को भरपूर टेस्ट किया जाएगा। मशहूर फिल्मों के मशहूर डायलॉग्स, किस फिल्म में किस एक्टर ने काम किया था, कौन से एक्टर की पहली फिल्म कौन सी थी, हमारे सवाल बस इसी तरह के होंगे।

बॉलीवुड सितारे भी खेलेंगे फेसबुक पर भारत का पहला लाइव गेम शो Jhacaaash

आपके साथ-साथ इस खेल को बॉलीवुड सितारे भी खेलते नजर आएंगे। कृति सेनन, विद्युत जामवाल, सुमित व्यास, नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़, अमाल मलिक, करण कुंद्रा, अनुषा दांडेकर, भुवन बम, निधि अग्रवाल, ध्वनि भानुशाली समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स इस लाइव क्विज शो में हमारे साथ जुड़ेंगे। बॉलीवुड स्टार्स इस खेल को खेलने के साथ-साथ आपकी ज्यादा से ज्यादा कैश जीतने में भी मदद करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप फेसबुक पर जाकर Jhacaaash का पेज लाइक कीजिए और सभी अपडेट पाइए।

देखिए Jhacaaash से जुड़ा यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।