बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने फैंस से किया एक चौंकाने वाला खुलासा, देखिए उनका ये लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ वायरल हो रहे वीडियो में 'पिंकविला' पर शुरू होने वाले फेसबुक के लाइव गेम शो Jhacaaash के बारे में हिंट दे रही हैं। यह क्विज शो 18 मार्च से शुरू होने जा रहा है।

नेहा कक्कड़, कृति सेनन भी 'पिंकविला' फेसबुक के लाइव गेम शो 'झक्कैश' में नजर आएंगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड की शानदार आवाज बन चुकी हैं। ‘सिंबा’ फिल्म का आंख मारे, ‘केजीएफ’ फिल्म का गली-गली, ‘फ्रॉड सैयां’ फिल्म का छम्मा-छम्मा, ‘बधाई हो’ फिल्म का मोरनी बनके जैसे तमाम सुपरहिट गानों को अपनी आवाज से सजा चुकीं नेहा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नेहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘पिंकविला’ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ देर पहले उनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह अपने फैंस को फेसबुक पर भारत के पहले लाइव गेम शो Jhacaaash के बारे में हिंट दे रही हैं।

क्या आप बॉलीवुड फिल्मों और अपने फेवरिट स्टार्स की पसंद-नापसंद के अलावा भी दूसरे एक्टर्स के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं, अगर नहीं तो आपके पास कुछ दिनों का समय है अपना बॉलीवुड ज्ञान बढ़ाने का, क्योंकि इसके बदले हम आपको ढेर सारा कैश जो देने जा रहे हैं। नीचे दिए गए वीडियो में नेहा कक्कड़ अपने फैंस को ‘पिंकविला’ के लाइव गेम शो Jhacaaash के बारे में ही बता रही हैं। इस गेम शो को नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ की कुक्कू यानी कुब्रा सैत होस्ट करेंगी।

नेहा कक्कड़ ने फैंस को दिया यह मैसेज, देखिए वीडियो…

कुब्रा सैत संग नेहा कक्कड़, कृति सेनन समेत और भी तमाम बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां हमारे साथ इस गेम को खेलेंगी। इस क्विज शो में कुब्रा आपसे बॉलीवुड से जुड़े 10 आसान से सवाल करेंगी और इनका सही जवाब देने पर आप 50 हजार रुपये तक जीत सकते हैं। इस रकम को अपने नाम करने के लिए बस आपको अपना बॉलीवुड ज्ञान बढ़ाना है और फिर यह कैश आपका भी हो सकता है। Jhacaaash 18 मार्च से शुरू हो रहा है। यह गेम हफ्ते में दो बार सोमवार और गुरुवार को शाम 6 बजे से शुरू होगा। गेम शो से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप फेसबुक पर जाकर Jhacaaash का पेज लाइक कीजिए और बने रहिए हमारे साथ।

बॉलीवुड के दीवाने अब बनेंगे मालामाल, कैसे? देखिए यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।