बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल को भी है 18 मार्च का इंतजार, खेलेंगे भारत का पहला लाइव गेम शो ‘झक्कैश’

क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के रियल एक्शन हीरो विद्युत जामवाल किसी भी हिंदी फिल्म को देखना मिस नहीं करते हैं? अपने इसी फिल्मी ज्ञान से वह 'पिंकविला' की ओर से फेसबुक पर शुरू होने जा रहे भारत के पहले लाइव गेम शो Jhacaaash को खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

विद्युत जामवाल भी खेलेंगे फेसबुक पर भारत का पहला LIVE क्विज शो Jhacaaash (फोटो- इंस्टाग्राम)

‘पिंकविला’ की ओर से शुरू होने जा रहा फेसबुक पर भारत का पहला लाइव गेम शो Jhacaaash हर ओर सुर्खियों में बना हुआ है। बॉलीवुड फिल्मों के फैंस से लेकर खुद बॉलीवुड सितारे इस क्विज शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Jhacaaash शुरू होने में अब महज कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं और बॉलीवुड के रियल एक्शन हीरो विद्युत जामवाल भी अपने फिल्मी ज्ञान को टेस्ट करने के लिए तैयार हैं। क्या आप जानते हैं कि विद्युत किसी भी हिंदी फिल्म को देखना कभी नहीं भूलते हैं।

साल 2011 में विद्युत जामवाल ने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह नेगेटिव रोल में थे, लेकिन अपने एक्शन से उन्होंने जॉन को इस कदर टक्कर दी कि दर्शकों के जेहन से उनका चेहरा फिर कभी नहीं मिटा। विद्युत बॉलीवुड फिल्मों को अपने दिमाग में रट लेते हैं। क्या आप जानते हैं कि आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ बॉलीवुड की इकलौती फिल्म है, जिसमें सबसे ज्यादा ब्रिटिश एक्टर्स को कास्ट किया गया था। दावा है कि आप नहीं जानते होंगे, लेकिन हमसे ये जानकारी खुद विद्युत जामवाल ने शेयर की।

विद्युत जामवाल ने फैंस को दिया चैलेंज…

अगर आपको लगता है कि आप बॉलीवुड ज्ञान के मामले में विद्युत जामवाल को हरा सकते हैं तो 18 मार्च से शुरू होने जा रहे फेसबुक पर भारत के पहले लाइव गेम शो Jhacaaash में हिस्सा लीजिए और 10 सही सवालों का जवाब देकर आप जीत सकते हैं 50 हजार रुपये। नेटफ्लिक्स की सुपरहिट वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम एक्ट्रेस कुब्रा सैत इस शो को होस्ट करेंगी। हर सोमवार और गुरुवार को शाम 6 बजे फेसबुक पेज Jhacaaash पर यह क्विज शो लाइव होगा। कृति सेनन, नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़, सुमित व्यास, करण कुंद्रा, अनुषा दांडेकर, भुवन बम, ध्वनि भानुशाली समेत कई बॉलीवुड सितारे खुद भी झक्कैश खेलेंगे और ज्यादा से ज्यादा रकम जिताने में आपकी मदद भी करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप फेसबुक पर जाकर Jhacaaash का पेज लाइक कीजिए और सभी अपडेट पाइए।

बॉलीवुड के दीवाने अब बनेंगे मालामाल, कैसे? देखिए यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।