Aaj Ka Rashifal 2022: आज बुधवार का दिन और 02 नवंबर की तारीख है. बदलते दिन के साथ आपके ग्रह और नक्षत्र भी बदल रहे हैं. वहीं आज हम आपको बताएंगे कि आज के दिन किन राशियों (Rashifal) का बढ़ेगा सामाजिक दायरा, किस राशि वालों की कड़ी मेहनत दिलाएगी अपार सफलता, साथ ही कैसा रहने वाला है आज आपका राशिफल (Rashifal)? आपको बता दें, आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. यह भी पढ़ें: HBD Anu Malik: अनु मलिक ने इस फीमेल सिंगर से कहा था- ‘किस करोगी तो मिलेगा काम’, चलते शो से मेकर्स ने किया बाहर
मेष राशि
आज के दिन आपका मूड अच्छा रहेगा. आप घर के कामों में मदद करेंगे, जिससे आप अपने परिवार के और करीब आएंगे. ऑफिस में आपके सहकर्मी आपको कोई शुभ समाचार दे सकते हैं. पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं.
वृषभ राशि
इस राशि के लोग अपने आसपास कुछ सकारात्मक बदलाव देखकर खुश होंगे. आपके बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है. कोई अच्छा हासिल करने के लिए आज पूरी लगन से काम करेंगे, सफलता जरूर मिलेगी. आपके पार्टनर का व्यवहार आपके प्रति अच्छा होगा.
मिथुन राशि
आज के दिन अपनी मेहनत और काम करने की क्षमता को बनाए रखें. आपको किसी खास काम में अच्छी सफलता मिलेगी और आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा. ऑफिस में कोई नया काम आपको मिल सकता है. पार्टनर से अपने मन की बात करेंगे.
कर्क राशि
इस राशि के लोगो के लिए आज का दिन पैसा निवेश करने के लिए अच्छा समय. परिवार में कुछ तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. क्रोधित होने के बजाय धैर्य और शांति से समस्या का समाधान करें. पार्टनर के साथ पर्सनल समस्याएं बढ़ सकती हैं.
सिंह राशि
आज के दिन मन अच्छा रहेगा. कुछ जरुरी काम से बाहर की यात्रा कर सकते हैं. आर्थिक मामलों में बहुत समझदारी से काम लें, अधिक पैसा खर्च होने की संभावना है. सेहत का ख्याल रखें. पार्टनर के साथ आपके रिश्तों में खटास आ सकती है.
कन्या राशि
इस राशि के लोग अपने परिवार के साथ खुशी से कुछ समय व्यतीत करेंगे. शाम तक कहीं से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. मन में थोड़ी बेचैनी रहेगी, बेहतर होगा खुद को व्यस्त रखें. पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं.
तुला राशि
आज के दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर चिंतित रहेंगे और इससे आपके रिश्ते में कुछ समस्याएं आ सकती है. मन को शांत रखने की कोशिश करें और कोई बड़ा फैसला न लें. छोटी-मोटी बीमारी की समस्या का समाधान होगा. पार्टनर के साथ संबंध मधुर रहेंगे.
वृश्चिक राशि
इस राशि के लोगों को किसी के द्वारा कही गई कोई भी नकारात्मक बात परेशान कर सकती है, इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ेगा. आमदनी के साथ-साथ खर्चा भी अधिक रहेगा. पार्टनर के साथ जीवन शांतिपूर्ण रहेगा.
धनु राशि
आज के दिन ऑफिस में आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. बिजेनस के क्षेत्र में कुछ बदलाव होंगे. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी और पुरानी यादें ताजा होंगी. सेहत में सुधार होगा. पार्टनर के साथ संबंध अच्छे होंगे.
मकर राशि
आज के दिन परिवार वालों के साथ समय बिताएं. आज ऑफिस में कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जायदाद और जमीन से जुड़े कामों में लाभ मिलेगा. आज कोई बड़ा ऑफर आपके हाथ लग सकता है. पार्टनर आज आपकी बातों से खुश रहेंगे.
कुंभ राशि
इस राशि के लोग आज अपने भीतर सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव करेंगे. पिछले कुछ समय से चली आ रही समस्या को हल करने से राहत मिलेगी. अपने क्रोध और अहंकार पर नियंत्रण रखें. पार्टनर को आज कोई सरप्राइज दे सकते है.
मीन राशि
आज के दिन किसी करीबी के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में जाने का भी मौका मिलेगा. आलस्य को हावी न होने दें. आज ज्यादा आत्मविश्वास आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. पार्टनर के साथ कही घूमने का प्लान बना सकते है.
यह भी पढ़ें: Throwback: अमिताभ बच्चन को लेकर रेखा की ऐसी दीवानगी, एक्टर से मिलने के लिए साइन की हुई फिल्म को किया था मना!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: