Ahoi Ashtami 2022: अहोई अष्टमी के दिन इस शुभ मुहूर्त पर माताएं करें पूजा, मनोकामना होगी पूरी, जानें पूजा विधि

होई अष्टमी (Ahoi Ashtami) का त्योहार कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार अहोई अष्टमी का व्रत 17 अक्टूबर, सोमवार को रखा जाएगा.

  |     |     |     |   Published 
Ahoi Ashtami 2022: अहोई अष्टमी के दिन इस शुभ मुहूर्त पर माताएं करें पूजा, मनोकामना होगी पूरी, जानें पूजा विधि
Ahoi Ashtami 2022

Ahoi Ashtami 2022: हिंदी पंचांग के अनुसार अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) का त्योहार कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार अहोई अष्टमी का व्रत 17 अक्टूबर, सोमवार को रखा जाएगा. इस दिन सभी माताएं अपने पुत्रों की लंबी आयु, सुख – समृद्धि और खुशहाल जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. आइये जानते हैं अहोई अष्टमी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

अहोई अष्टमी का व्रत मां और बेटे के प्यार को प्रतीट करता है. इस दिन अहोई माता की पूजा की जाती है. इसी के साथ ही साही माता की भी पूजा की जाती है. अहोई अष्टमी का त्योहार उत्तर भारत में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Kartik Month 2022: कार्तिक माह की शुरुआत कब से हो रही है? जानें इस महीने आने वाले त्योहार से लेकर व्रत की लिस्ट

अहोई अष्टमी की पूजा विधि:

अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami 2022) का त्योहार को कई नामों से जाना जाता है. इसे अहोई आठे भी कहते हैं. इस व्रत को निर्जला यानी बिना पानी के रखा जाता है. सभी माताएं पूजा करने के बाद तारों को देखकर और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपने व्रत का समापन करती हैं. व्रत करने वाली माताएं अहोई माता से अपनी संतान की लंबी आयु और खुशहाली एवं संतान प्राप्ति की कामना करती हैं. कहते हैं कि माताएं अपने बेटे की लंबी उम्र के लिए अहोई अष्टमी का व्रत रखती हैं. इस दिन व्रत रखने से माताओं की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. इस दिन अहोई देवी की छाया चित्र के साथ सेई और सई के बच्चों के चित्र की पूजा करने का विधान है.

यह भी पढ़ें: Shayari: इन शायरी के जरिए अपने पार्टनर तक पहुंचाए अपने दिल की बात!

अहोई अष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त:

17 अक्टूबर, 2022 दिन सोमवार

समय: सायं 05:52 बजे से सायं 07:08बजे तक

कुल अवधि: 01 घंटा 06 मिनट

इस समय पूजना करने से मनोकामना पूर्ण होगी

तारों को देखने का समय: सायं 06:18 बजे

यह भी पढ़ें: अगले साल ईद के मौके पर धमाल मचाएगी सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’, भाईजान का नया लुक देखकर दीवाने हुए फैंस

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags:

    Leave a Reply