ऐश्वर्या राय की तरह 40 की उम्र के बाद भी जवां दिखने के लिए महंगी क्रीम नहीं, इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं

बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह 40-45 की उम्र में भी अगर आप यंग दिखना चाहती हैं, तो महंगी क्रीम की जगह घरेलू तरीकों को अपनाएं। पैसे की बचत के साथ ही मिलेगी खूबसूरती भी। आप भी जानिए इन लाजवाब तरीकों के बारे में।

ऐश्वर्या राय की तरह जवां दिखने के लिए अपनाएं घरेलू तरीके(फोटो:इंस्टाग्राम)

कई बार वक्त से पहले ही आपके चेहरे पर झुर्रियां और बारीक रेखाएं जैसी कई बुढ़ापे की निशानियां नजर आने लगती हैं। इससे आपकी खूबसूरती कम हो जाती है। इसके लिए आप एंटी एजिंग क्रीम का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इन पर पैसे खर्च करने की क्या जरूरत है जब घरेलू तरीकों से इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं।

अगर आप चाहती हैं कि ऐश्वर्या राय की तरह 40 की उम्र के भी बाद तक आप यंग और खूबसूरत नजर आए, तो इसके लिए घरेलू तरीकों की मदद लें। इसके लिए आपको कोई एक्सट्रा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न पैसे खर्च करने होंगे। तो बिना देर किए आप भी जानिए इनके बारे में।

1. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड के साथ-साथ मिनरल स्किन की इलैस्टिसिटी मजबूत करते हैं और झुर्रियों से बचाते हैं। इसे आप शहद के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें। 2 बड़े चम्मच दही में 1 बड़ा चम्मच मिलार चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो लें। कुछ वक्त तक हफ्ते में हर दूसरे दिन ऐसा करें।

2. ग्लिसरीन और गुलाबजल से आप अपना खुद का एंटी एजिंग सीरम बनाएं। गुलाबजल में एंटीऑक्सीडेंट होता है। ये स्किन की इलैस्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करता है। वहीं, ग्लिसरीन त्वचा को कोमल बनता है। 2 छोटे चम्मच गुलाबजल में आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। हर रोज सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

3. अंडे में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड, जिंक और प्रोटीन स्किन की इलैस्टिसिटी को मजबूत कर बुढ़ापे की निशानियों को खत्म करता है। एक अंडे का सफेद हिस्सा लें। इसमें आधा छोटा चम्मच मिल्क क्रीम और एक छोटा चम्चम नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे समेत गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो लें। हर तीसरे दिन इसका इस्तेमाल करें।

4. कोरियन लड़कियों की खूबसूती के पीछे चावल का पानी होता है। इसकी मदद से आप लंबे वक्त तक जवां दिख सकती हैं। इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। एक कटोरी पानी में थोड़ा चावल रातभर के लिए भिगोकर लें। सुबह थोड़ी देर फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें और फिर इससे अपना चेहरा धोए। हफ्ते में हर दूसरे दिन ऐसा करें।

5. पपीता में मौजूद पैपेन एंजाइम न सिर्फ टैनिंग और दाग-धब्बों से राहत देता है, बल्कि ये स्किन की इलैस्टिसिटी बढ़ाकर झुर्रियों और बारीक रेखाओं से राहत दिलाता है। आधा पका पपीते लें और इसे मसलकर इसका पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं। सूखने पर धो लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

वीडियो में देखिए गोरी त्वचा पाने के घरेलू नुस्खे…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।