Skin Care Tips: बादाम तेल से झुर्रियों की परेशानी हमेशा के लिए करें दूर, लंबे वक्त तक दिखेंगी जवां और खूबसूरत

बादाम का तेल (Almond Oil Benefits) बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है , लेकिन इसके इस्तेमाल से आप खुद को लंबे वक्त तक जवां रख सकती हैं। जानिए कैसे इसके इस्तेमाल से दूर करें झुर्रियों (Almond Oil For Wrinkles) की परेशानी।

बादाम तेल से आप झुर्रियों की परेशानी खत्म कर सकती हैं(फोटो:फेसबुक)

बादाम का तेल (Almond Oil Benefits) बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है और इससे आपके बाल लंबे और मजबूत होते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपके बालों को खूबसूरती देने वाला ये तेल आपके चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद होता है और खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है।

बादाम तेल में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन ई मौजूद होते हैं। ये सभी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। ये झुर्रियों (Almond Oil For Wrinkles) से राहत दिलाने में मदद करते हैं। एंटी एजिंग क्रीम के इस्तेमाल के बिना भी इससे आप लंबे वक्त तक खुद को यंग और खूबसूरत रख सकती हैं।

जानिए कैसे करें इसे इस्तेमाल
जैसा कि इसमें कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ये त्वचा को पोषण देने के साथ ही कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है। इससे आपके चेहरे का कसाव बना रहता है। इससे झुर्रियां (Home Remedies For Wrinkles) खत्म होती हैं और आप लंबे वक्त तक आप जवां और खूबसूरत नजर आती हैं।

इसके इस्तेमाल के लिए रात में सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह फेसवॉश से धो लें ताकि हर तरह की गंदगी निकल जाए। अगर मेकअप किया हो, तो इसे अच्छी तरह हटाकर चेहरा धोएं। चेहरा पोंछने के बाद बादाम तेल की एक पतली लेयर लें और इसे लगाकर दो मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें।

रातभर इसे ऐसे ही रहने दें और सुबह उठकर चेहरा धो लें। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपको फायदा मिलेगा। झुर्रियों से राहत मिलने के साथ ही आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग भी होगी। अगर आपकी स्किन ऑयली है या चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो इसमें दो-तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इस्तेमाल करें। हां, सेंसिटिव स्किन पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट लें।

नोट- बेहतर होगा कि इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाले स्वीट आल्मंड ऑयल का इस्तेमाल करें।

आपकी ये 5 गलतियां बनती हैं झुर्रियों की वजह, इनसे आप हमेशा खुद को बचाकर रखें…

देखिए कैसे 40 की उम्र में भी दिखें ऐश्वर्या की तरह जवां…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।