Beauty Tips: एक बूंद बादाम तेल से पाएं ऐसी बेमिसाल खूबसूरती, लोगों की नजरें नहीं हट पाएंगी आपसे

बादाम तेल (Almond Oil Benefits) बालों के साथ-साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। ये आपकी कई स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर कर आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है। जानिए इसके इन बेमिसाल फायदों के बारे में।

बादाम तेल के ब्यूटी फायदे(फोटो:पिक्साबे)

बादाम तेल (Almond Oil Benefits) का इस्तेमाल आपने बालों के लिए काफी किया होगा। इससे बालों को मजबूती मिलती है और ये खूबसूरत और मुलायम बनते हैं। लेकिन बालों के साथ-साथ स्किन के लिए भी बादाम तेल काफी फायदेमंद होता है।

इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर कर आपकी खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करता है। कोशिश करें कि आप स्वीट आल्मंड ऑयल का इस्तेमाल करें। ये मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। तो आईए जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

1. इसमें मौजूद विटामिन ए पिंपल और एक्ने के दाग-धब्बों को खत्म करता है। नियमित रूप से चेहरे को साफ करके सोने से पहले इसे प्रभावित एरिया पर अच्छी तरह लगाएं। ध्यान रखें अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

2. डार्क सर्कल की परेशानी दूर करने में ये असरदार होता है। कुछ दिनों तक हर रोज सोने से पहले इसे डार्क सर्कल वाले हिस्से पर लगाएं। इसे लगाकर दो मिनट तक सर्कुलर मोशन में मालिश करें सुबह इसे धो लें।

3. निखरी रंगत के लिए आप बादाम तेल का नियमित इस्तेमाल करें। सोने से पहले चेहरा अच्छी तरह धोकर पोंछ लें। अब हल्का बादाम तेल लें और इसे पूरे चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में दो मिनट तक मालिश करें। सुबह उठकर चेहरा धो लें।

4. प्रेग्नेंसी के बाद शरीर पर नजर आने वाले स्ट्रेच मार्क्स आपकी खूबसूरती कम कर देते हैं। इसके लिए बादाम तेल का इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद विटामिन ई इन्हें खत्म करने में असरदार होता है। हर रोज सोने से पहले इसे प्रभावित एरिया में लगाकर 5 मिनट तक मालिश करें।

5. फटी एड़ियां पैरों की खूबसूरती कम कर देते हैं। इस परेशानी को खत्म करने में बादाम तेल मदद करेगा। पैरों को गुनगुने पानी में 5 मिनट डुबोकर रखें। इसके बाद इसे पोंछकर बादाम तेल लगाएं फिर मोजा पहनकर सो जाए। कुछ दिनों तक हर दूसरे दिन ऐसा करें।

जानिए एक चुटकी हल्दी से आप कैसे चुटकियों में अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

वीडियो में देखिए किचन की चीजों से कैसे गोरी रंगत पा सकती हैं…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।