Beauty Tips: घर पर तैयार करें ये आसान फेस पैक, 45 की उम्र में भी दिखेगा 25 जैसा निखार

बढ़ती उम्र में आपके चेहरे पर झुर्रियां (Face Pack For Wrinkles) और बारीक रेखाएं नजर आने लगती हैं। इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाली एंटी एजिंग क्रीम पर पैसे खर्च न करें। इनकी जगह घरेलू पैक (Homemade Pack) बनाएं और 45 की उम्र में भी दिखे जवां।

झुर्रियों से बचने के लिए घर पर अपना खुद का फेस पैक तैयार करें(फोटो:पिक्साबे)

बढ़ती उम्र में आपके चेहरे पर झुर्रियां और बारीक रेखाएं नजर आने लगती हैं। इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाली कई एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ये क्रीम काफी महंगी आती हैं। इन पर आप पैसे खर्च करने की जगह घर पर अपना खुद का फेस पैक बनाएं। इन फेस पैक से आप लंबे वक्त तक जवां नजर आएंगी और चेहरे पर निखार भी आएगी।

1. पपीते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और न्यूट्रिएंट आपकी स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये आपकी स्किन की इलैस्टिसिटी मैंटन कर चेहरे पर कसाव लाता है। हफ्ते में दो बार पपीते का गूदा और शहद मिलाकर इस्तेमाल करें।

2. जापान की लड़कियां हमेशा जवां और खूबसूरत नजर आती हैं। उनकी इस खूबसूरती के पीछे चावल के पानी का हाथ होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेंटरी प्रोपर्टी होती है। ये चेहरे में कसाव लाते हैं। साथ ही इससे चेहरे पर निखार भी आता है। चावल धोकर रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसका चेहरे पर इस्तेमाल करें।

3. सिर्फ चावल का पानी नहीं, इसका आटा भी बढ़ती उम्र की निशानियों को रोकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच चावल का आटा लें और इसमें 1 चम्मच गुलाबजल और 1 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाकर दो मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें। सूखने पर इसे धो लें।

4. मसूर दाल स्किन में मौजूद पोर्स(रोमछिद्र) को ये टाइट करके चेहरे पर कसाव लाता है। मसूर दाल को करीब एक घंटे तक भिगोकर रखें और फिर पीस लें। इसमें 2 बड़े चम्मच टमाटर का रस मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर लें।

जानिए करी पत्ते के अनोखे ब्यूटी फायदों के बारे में…

वीडियो में देखिए कैसे दो रुपये के नींबू से पाएं प्रियंका चोपड़ा जैसी खूबसूरती…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।