एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) ने 18 जुलाई को बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था। जैसा कि प्रेग्नेंसी (Pregnancy Tips) के बाद हर महिला का वजन बढ़ जाता है वैसा ही उनके साथ भी हुआ। प्रेग्नेंसी के दौरान उनका 21 किलो वजन बढ़ गया था। लेकिन उन्होंने महज 11 दिन में अपना वजन कम करके फिट और स्लिम फिगर दोबारा पा लिया।
हाल ही में गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades Weight Loss Journey) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए प्रेग्नेंसी के वक्त बढ़े अपने वजन से लेकर इसे सिर्फ 11 दिन में कम करने की कहानी शेयर की थी। इस पोस्ट में उनके बढ़े वजन के पहले और बाद का लुक भी नजर आए। आपको देखकर हैरानी होगी कि कैसे कुछ ही दिनों में उन्होंने ऐसी फिगर पा ली।
देखिए उनका पहले और अब की तस्वीर….
गैब्रिएला ने अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने वर्कआउट से कैसे वजन को कंट्रोल किया और प्रेग्नेंसी के दौरान किन बातों का ख्याल रखा । लेकिन हर किसी के मन में एक सवाल ये भी उठ रहा होगा कि क्या प्रेग्नेंसी के वक्त या उसके बाद एक्सरसाइज या कोई फिजिकल एक्टिविटी करना सेफ है। अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल उठ रहे हैं, तो जानिए अपने हर सवाल का जवाब।
गैब्रिएला ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी वर्कआउट करना नहीं छोड़ा। वो हफ्ते में 5 दिन वर्कआउट करती थी। लेकिन हां, उनका वर्कआउट करने की गति कम थी। इतना ही नहीं, इस दौरान वो पूरा आराम करती थी और पोषण वाली चीजें खाने से भी पीछे नहीं रही। उन्होंने बताया कि चाहे वो अपने बॉडी को लेकर कितनी भी सजग थी, लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता ये थी कि उनका बच्चा हेल्दी हो भले उनका वजन ही क्यों ना बढ़ रहा हो।
गैब्रिएला ने डिलीवरी के 11 दिन के बाद की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने वापस ऐसी फिगर पाने के लिए प्रेग्नेंसी के वक्त भी अपना रूटीन फॉलो करना नहीं छोड़ा था। उन्होंने कहा कि अच्छा खाओ और खुद का ख्याल रखो। साथ ही, उन्होंने ये भी बताया कि इसके लिए पैरेंटल योगा करना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ, लेकिन उन्होंने ये भी सलाह दी कि हर किसी की बॉडी अलग होती है इसलिए बॉडी को शेप में आने में वक्त लग सकता है और इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
देखिए उनका वर्कआउट वीडियो…
वाकई में गैब्रिएला का ये ट्रांसफॉर्मेशन काबिले तारीफ है, लेकिन ध्यान रखें कि हर किसी की बॉडी एक जैसी नहीं होती है। प्रेग्नेंसी के बाद आपका शरीर काफी कमजोर हो जाता है। ऐसे में कोई भी ऐसा काम जिसमें ज्यादा एनर्जी और मेहनत लगे उसे करते वक्त सावधानी बरतें और हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करें। इसके अलावा, और भी कई चीजें हैं जिन्हें नई मां को ध्यान रखना चाहिए।
इन चीजों का रखें ख्याल
आप अपने शरीर को ज्यादा से ज्यादा आराम दें। 8 घंटे की नींद लें और तनाव, फिजिकल वर्क या किसी तरह के बोझ से बचें। खाने-पीने का खास ध्यान रखें। सही पोषण से ही आपको ताकत मिलेगी। खाने में प्रोटीन और कार्बोहाइडेट शामिल करें। दिन में छोटे-छोटे अंतराल पर कुछ ना कुछ जरूर खाएं। कैफीन वाली चीजें से दूर रहें। किसी भी काम को लगातार ना करें और ब्रेक लें। चाहे प्रेग्नेंसी के दौरान हो या डिलीवरी के बाद हर किसी तरह के योगा या वर्कआउट करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
प्रेग्नेंसी के शुरुआती 3 महीने में जरूर बरतें ये सावधानियां, नहीं तो बना रहेगा अबॉर्शन का खतरा…
वीडियो में देखिए प्रेग्नेंसी में डार्क चॉकलेट खाने के फायदे…