Baby Care Tips: आपकी ये 5 गलतियां आपके बच्चे को कर सकती हैं बीमार, इनसे हमेशा रहें दूर

आपकी कुछ गलतियां (Mistakes That Make Your Baby fall Ill) आपके बच्चे (Baby Care Tips) पर भारी पड़ जाती है और वो बीमार हो जाता है। जानिए क्या हैं वो गलतियां और इनसे आप हमेशा बचकर रहें।

  |     |     |     |   Updated 
Baby Care Tips: आपकी ये 5 गलतियां आपके बच्चे को कर सकती हैं बीमार, इनसे हमेशा रहें दूर
आपकी कुछ गलतियां आपके बच्चे को बीमार कर सकती हैं(फोटो:पिक्साबे)

बच्चों (New Born Baby Care Tips) की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है। एक हल्का इंफेक्शन या आपकी कोई लापरवाही उसके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। इसलिए आपको उससे जुड़ी हर चीज का पूरा ख्याल रखना चाहिए ताकि आपका बच्चा बीमार ना हो।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपकी कुछ गलतियां (Mistakes That Make Your Baby fall Ill) आपके बच्चे पर भारी पड़ जाती है और वो इंफेक्शन समेत कई दूसरी बीमारी की चपेट में आकर बीमार पड़ जाता है। जानिए आपकी कौन-सी आदतें आपके बच्चे को कर सकती हैं बीमार और इन्हें आज ही छोड़ दें।

1. माना कि हर मां (New Mom Tips) को अपने बच्चे पर प्यार और लाड़ आता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप इसका इजहार बार-बार उसका माथा चूम कर करें। कई बार आपके स्लाइवा से बैक्टिरिया बच्चे की स्किन में चले जाते हैं और उन्हें बीमार करते हैं। साथ ही बिना हाथ साफ किए बच्चों को ना छुएं।

2. क्या आप भी अपने बच्चे (Baby Bathing Tips) के कपड़े नॉर्मल पानी से धोती हैं, तो अपनी ये आदत बदल दें। बच्चों के कपड़े हमेशा गर्म पानी में डिटॉल डालकर साफ करें। साथ ही उन्हें गीले और गंदे कपड़े पहनाने से बचें।

3. जब आप मां बनती हैं, तो बच्चे को लेकर आपको हर कोई कुछ ना कुछ सलाह देता है। आप हर सलाह को आंख बंद करके फॉलो ना करें। उसकी पहले अच्छी तरह जांच-परख कर लें कि क्या वो आपके बच्चे के लिए सेफ है। अगर जरूरत महसूस हो, तो अपने डॉक्टर की सलाह लें।

4. बच्चे के तापमान में बार-बार बदलाव होने के वजह से भी वो बीमार पड़ जाते हैं। रात में सोते समय हमेशा रूम का एक टेम्परेटर रखें। अगर एसी चलाएं, तो बच्चे को अच्छी तरह ढककर रखें और एक समान तापमान रखें।

5. चाहे आप कितनी भी बिजी क्यों ना हो, अपने बच्चे को वक्त पर जरूरी टीका लगवाना ना भूलें। बीमारियों से बचने के लिए कई ऐसे टीकाकरण होते हैं, जो बच्चों को हर महीने या साल में एक बार लगवाना जरूरी होता है। उसे नियमित रूप से अपने बच्चे को लगवाएं।

बच्चे को बोतल से दूध पिलाना होता है खतरनाक, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां…

वीडियो में देखिए प्रेग्नेंसी में डार्क चॉकलेट खाने के फायदे…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: जागृति प्रिया

मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

jagriti.priya@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply