Hair Tips: बाल कटवाते समय कभी ना करें ये 5 गलतियां, वरना बिगड़ सकता है आपका लुक

हेयरकट (Haircut Mistakes) कराते वक्त कुछ गलतियां जो आप करती हैं। इसका नतीजा होता है कि आपके बाल गलत कट जाते हैं और आपका लुक खराब नजर आता है। जानिए क्या हैं वो गलतियां और इनसे दूर रहें।

बाल कटवाते वक्त कुछ गलतियों से बचकर रहें(फोटो:पिक्साबे)

हेयरकट (Haircut Mistakes) आपका लुक बना या बिगाड़ भी सकता है। जहां एक ट्रेंडी हेयरकट आपको स्टाइलिश लुक देता है और आप जमकर लोगों की तारीफ पाती हैं वहीं, खराब हेयरकट से लुक बुरा तो नजर आता ही है इससे आपका कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है। इसकी वजह से आपको लगता है कि आप घर से बाहर ना जाए। कम से कम लोगों से मिले ताकि आपके खराब हेयरकट पर किसी की नजर ना जाए।

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बालों का गलत (Haircut Tips) कटने के पीछ क्या वजह होती है। अक्सर हम इसके लिए अपने हेयरड्रेसर को दोषी मान लेते हैं। पर ऐसा नहीं है कि हमेशा उनकी ही गलती होती है। गलत हेयरकट के कई और भी वजह होते हैं। आप भी जानिए इनके बारे में और इनसे बचकर रहिए।

1. कई बार कोई हेयरकट देखते हैं जो हमें काफी पसंद आता है। लेकिन जरूरी नहीं जो हेयरकट किसी और पर अच्छा लग रहा हो वो आप पर भी जंचे। बिना सोचे-समझे बालों की कटिंग कराने से लुक खराब होता है। हमेशा अपने फेस टाइप के हिसाब से हेयरकट चुनें।

2. अपने हेयरड्रेसर को हमेशा पूरी जानकारी दें। आधी-अधूरी बातों से आप गलत हेयरकट का शिकार हो सकती हैं। उसे अपने पहले हेयरकट से लेकर बालों से जुड़ी कोई परेशानी हो, सभी के बारे में जरूर बताएं।

3. कल्पना में ना रहें। अगर आपको कोई हेयरकट पसंद आया है, तो उसकी तस्वीर साथ रखें और अपने हेयरड्रेसर को दिखाएं। इससे उसे समझने में आसानी होगी कि आप कौन-सा हेयरकट चाहती हैं और उसे तय करना आसान होगा कि वो कट आप पर अच्छा लगेगा या नहीं।

4. फ्रिंजेज अक्सर ट्रेंड में रहता है। लेकिन ये हेयरकट काफी कम लड़कियों पर सूट करता है। इसलिए ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में इस हेयरकट को कराने की गलती ना करें। हमेशा इसे कराने से पहले अच्छी तरह जांच-परख लें कि ये आपके चेहरे पर ये करेगा या नहीं।

5. बार-बार पार्लर ना बदलें। यकीनन हमेशा अच्छी जगह और हेयरस्टाइलिस्ट से हेयरकट कराएं, लेकिन हर बार इसे बदलने की गलती ना करें। ऐसा करने पर आपको अपने हेयरड्रेसर को हमेशा चीजों को दोबारा समझना पड़ेगा और कई बार इससे गलत हेयरकट के चांसेस होते हैं।

सिर्फ हेयरस्टाइल के लिए नहीं, डेली लाइफ की इन कामों में भी कर सकती हैं बॉबी पिन्स का इस्तेमाल…

देखिए हिना खान के 5 ट्रेंडी हेयरस्टाइल जिन्हें आप भी आसानी से कर सकती हैं कॉपी…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।