केले के छिलके (Banana Peels Benefits) को आप कचरा में फेंक देते हैं, लेकिन अगली बार ऐसा करने से पहले एक बार जरूर सोचें। ऐसा इसलिए क्योंकि जिसे आप बेकार समझकर फेंक देते हैं, उसी छिलके के कई फायदे होते हैं। इसमें मौजूद विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, एंटीऑक्सीडेंट और पौटेशियम जैसे तत्व स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
केले का छिलका (Banana Peels Benefits For Skin) आपको स्किन से जुड़ी कई परेशानियों से बचाने में मदद करता है और आपकी खूबसूरती के लिए वरदान साबित होता है। तो बिना देर किए जानिए केले के छिलके के स्किन (Skin Care Tips) से जुड़े फायदे और आज से ही इसका इस्तेमाल शुरू करें।
केले के छिलके के ये होते हैं फायदे
1. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट झुर्रियों से बचाकर रखता है। इसके लिए केले के छिलके को अच्छी तरह मसल लें या मिक्सर में पीस लें।। इसमें 2 छोटे चम्मच बादाम का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें।
2. ब्लैकहेड की परेशानी के लिए केले के छिलके को मसलकर इसमें आधा छोटा चम्मच नींबू का रस और चुटकीभर बेंकिंग पाउडर मिलाएं। इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं कर 10 मिनट बाद धो लें।
3. पिंपल ने परेशान कर रखा है, तो इस छिलके का इस्तेमाल करें। इसके लिए केले के छिलके पर शहद लगाकर प्रभावित एरिया पर रगड़ें। ऐसा तबतक करें जबतक शहद पूरी तरह स्किन में ना सोख जाए। इसके तुरंत बाद चेहरा धो लें।
4. दातों का पीलापन दूर करने में ये काफी असरदार होता है। करीब एक हफ्ते तक हर सुबह उठने के बाद एक केले के छिलके को दांतों पर अच्छी तरह रगड़ें फिर कुल्ला कर लें।
5. डार्क सर्कल की परेशानी खत्म करने के लिए केले के छिलके को ब्लेंडर में पीस लें। इसमें एलो वेरा जेल मिलाकर अंडरआई एरिया में लगाएं। सूखने पर धो लें। चमकदार स्किन के लिए भी इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
जानिए किचन की किन चीजों से कर सकते हैं ब्लीच…
वीडियो में देखिए कैसे किचन की चीजों से गोरी रंगत पाएं…