Beauty Tips: ब्लश से लेकर फाउंडेशन तक, जानिए कैसे बीबी क्रीम आपकी कई मेकअप प्रोडक्ट की जरूरत कर सकती है पूरी

अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट(Makeup Tips) इस्तेमाल करना पसंद नहीं है, तो आप अपने पास एक बीबी क्रीम (BB Cream Uses) जरूर रखें। इससे आप अपनी कई मेकअप प्रोडक्ट की जरूरत पूरी कर सकती हैं।

बीबी क्रीम आपके कई मेकअप प्रोडक्ट की जरूरतें पूरी कर सकती हैं(फोटो:पिक्साबे)

मेकअप प्रोडक्ट की मार्केट में कमी नहीं है। हर प्रोडक्ट की अपनी खासियत और जरूरत होती है। लेकिन अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट(Makeup Products) इस्तेमाल करना पसंद नहीं है, तो आप अपने पास एक बीबी क्रीम(BB Cream Uses) जरूर रखें।

जी हां, एक छोटी सी बीबी क्रीम आपके मेकअप (Makeup Tips) की कई जरूरतें पूरी कर सकती है। इसकी मदद से आप खूबसूरत लुक पाने के साथ ही दूसरे मेकअप प्रोडक्ट पर पैसे खर्च करने से भी बच सकती हैं। जानिए बीबी क्रीम के फायदों के बारे में।

1. इस क्रीम को आप फाउंडेशन (Foundation Mistakes) के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको फ्लॉलेस लुक मिलेगा। अगर आपके चेहरे पर हल्के दाग-धब्बे मौजूद हो, तो इससे आप आसानी से उन्हें छुपा सकती हैं। बस चेहरा धोकर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद इसे लगाएं और ब्लेंडर से अच्छी तरह मिला लें।

2. मार्केट में मिलने वाली कई बीबी क्रीम में एंटी एजिंग प्रोपर्टी मौजूद होती है। इसके इस्तेमाल से आप बढ़ती उम्र के निशानियों से राहत पा सकती हैं। इतना ही नहीं, कई बीबी क्रीम एसपीएफ के साथ आती हैं, ये आपकी सनस्क्रीन की जरूरत भी पूरी करती है।

3. अगर आपके पास मेकअप करने का वक्त न हो या अचानक आपको किसी मीटिंग या पार्टी में जाना पड़े, तो बस एक बीबी क्रीम से कम्प्लीट मेकअप लुक पा सकती हैं। इसके लिए चेहरा धोकर बीबी क्रीम अच्छी तरह अप्लाई करें। आखिर में रेड लिपस्टिक लगाएं। आप बिल्कुल तैयार हैं।

4. मेकअप को लंबे वक्त तक खराब होने से बचाकर रखने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल काफी जरूरी होता है। ये मेकअप के लिए स्मूद बेस तैयार करता है। लेकिन अगर आप इस पर पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं, तो बीबी क्रीम को प्राइमर की तरह इस्तेमाल करें।

5. बीबी क्रीम से आप अपना ब्लश तैयार कर पैसे बचा सकती हैं। इसके लिए बस थोड़ी बीबी क्रीम में हल्की लिपस्टिक मिलाएं और फिर इसे पूरे गालों पर लगाकर ब्लेंड करें। आप पिंक और ग्लोइंग लुक में अपना खूबसूरत मेकअप लुक फ्लॉन्ट करने के लिए आप साथ तैयार हैं ।

6. इससे आप हाईलाइटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बीबी क्रीम में हल्का शिमर पाउडर या गोल्ड आईशैडो अच्छी तरह मिलाएं। आपका हाईलाइटर तैयार है। इसे आप ब्रो बोन्स, चीक्बोन्स और नाक की टिप पर अच्छी तरह अप्लाई करें।

जानिए आईलाइनर लगाते वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए…

वीडियो में देखिए कैसे वैसलीन से बचाएं मेकअप का खर्चा…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।