हर लड़की के लुक को खूबसूरत बनाने में परफेक्ट आउटफिट और मेकअप के अलावा ज्वेलरी और एक्सेसरीज का भी बड़ा हाथ होता है। इनमें ईयररिंग्स (Must Have Earrings) एक ऐसी एक्सेसरीज है, जो आपके लुक को स्टाइलिश (Style Tips) और खूबसूरत बनाने में जरूरी रोल निभाती है। यहां जानिए ऐसी 5 ईयररिंग्स जो हर लड़की के पास मौजूद होने चाहिए।
1. झुमके
आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देते हैं। चाहे सलवार सूट हो, लहंगा या साड़ी इनके बिना आपका ये लुक अधूरा होता है। लटकन स्टाइल से लेकर मल्टीकलर ये आपको कई वेराइटी में मिल जाएंगे। तो आप भी झुमकों से अपना देसी अंदाज पूरा जरूर करें।
2. डैंगलर्स
आपके वेस्टर्न और ट्रेडिशनल हर लुक के साथ जंचता है। अगर आपको भी लंबी ईयररिंग्स पसंद हो, तो इसे अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें। ये आपको अलग-अलग कट्स और स्टाइल में मिल जाएंगे। अपनी पसंद के हिसाब से इन्हें चुने और अपनी खूबसूरती बढ़ाएं।
3. चांदबाली
झुमकों के बाद एक और ईयररिंग्स, जो आपके देसी लुक को खूबसूरत बनाते हैं वो है चांदबाली। सेमी सर्कुलर किनारों के साथ आने वाली ये ईयरिंग्स हर मौके के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ये आपको कई स्टाइल में मिल जाएंगी।
4. हूप्स
एलीगेंट और क्लासिक लुक देना वाली ईयररिंग्स का ये टाइप आपके हर आउटफिट के साथ जंचता है। जब आपको समझ न आए कि अपने आउटफिट के साथ कौन-सी ईयररिंग्स पहनें, तो हूप्स चुनिए। ये आपके स्टाइल में चार्म ला देगा। आपको प्लेन से लेकर पर्ल डिटेलिंग वाले हर तरह के हूप्स मिल जाएंगे।
5. स्टड
अगर आपको लटकने वाली ईयरिंग्स पसंद न हो, तो स्टड आपके लिए ही है। ये हर आउटफिट के साथ जंचता है। आपको छोटे से लेकर बड़े तक, हर साइज के स्टड मिल जाएंगे। इसे आप किसी भी ऑकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
6. शैंडलियर
आपके सिंपल से भी आउटफिट को ये ईयररिंग्स स्टाइलिश बना देती है। किनारों से चौड़ी नजर आने वाली इस ईयरिंग्स में कई बार एक छोटा सा स्टड भी बना रहता है। पार्टी या फंक्शन के लिए ये ईयररिंग्स आपके लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने का काम करेगा।
वीडियो में देखिए खूबसूरत दिखने के लिए हिना खान के कौन-से लिप कलर करें शामिल…