Beauty Tips: आपके किचन में मौजूद हैं ये खूबसूरती के खजाने, हर ब्यूटी प्रोडक्ट फेल है इनके आगे

खूबसूरत त्वच (Beautiful Skin And Hair) और बालों के लिए आप मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट पर पैसे क्यों खर्च करने जब आपके किचन (Kitchen Ingredients Uses) में ही खूबसूरती का भंडार है। जानिए इन नेचुरल खजानों के बारे में और बिना पैसा खर्च किए बढ़ाएं अपनी खूबसूरती।

आपके किचन में खूबसूरती का भंडार मौजूद है(फोटो:पिक्साबे)

खूबसूरत त्वचा और बालों (Beautiful Skin And Hair Tips) के लिए आप मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। इस पर आप ढेरों पैसे खर्च भी करती हैं, लेकिन कई बार इससे आपको कुछ खास फायदा नहीं मिलता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन ब्यूटी प्रोडक्ट से ज्यादा असरदार चीजें आपके किचन में मौजूद हैं।

जी हां, आपके किचन (Kitchen Ingredients Uses) में कई ऐसी चीजें हैं जो आपकी खूबसूरती बढ़ाने (How To Get Beautiful) में मदद करेंगी। ये नेचुरल चीजें काफी असरदार होती हैं। इनके लिए आपको एक्सट्रा पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे। यहां जानिए ऐसे ही ब्यूटी खजाने जो आपके किचन में छुपे हैं।

1. दही
इसमें मौजूद ब्लीचिंग प्रोपर्टी आपको टैनिंग से राहत दिलाने के साथ ही चेहरे पर निखार लाती है। इसे आप गुलाबजल और बेसन के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इतना ही नहीं, पिंपल के लिए आप सोने से पहले प्रभावित हिस्से पर इसका इस्तेमाल करें। इससे आप कई हेयर पैक बनाकर खूबसूरत बाल पा सकती हैं।

2. दूध
चाहे धूप में झुलसी स्किन हो या चेहरे की गंदगी दूर करना हो, आप दूध से इन सभी परेशानियों से राहत पा सकती हैं। इसके लिए ठंडे दूध को रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं। रूखी त्वचा के लिए दूध और केले से बने फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसे आप हेयर पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

3. नींबू
इसमें स्किन लाइटनिंग प्रोपर्टी होती है। ये टैनिंग के साथ-साथ दाग-धब्बों को खत्म करने में भी असरदार होता है। इसे आप अपना खुद का टोनर भी बना सकती हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी आपको बढ़ती उम्र की निशानियों से राहत दिलाता है। आप संतरे और टमाटर जैसे विटामिन सी वाली चीजों के इस्तेमाल से भी ये फायदे पा सकती हैं।

4. हल्दी
हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही एंटीबैक्टिरिअल प्रोपर्टी आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। अगर आपको पिंपल की परेशानी हो, तो इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। वहीं, गोरी रंगत के लिए इसे कच्चे दूध के साथ मिलाकर इस्तेमाल करें। इससे आप झुर्रियों जैसी परेशानी से भी राहत पा सकती हैं।

5. आलू और प्याज
आलू और प्याज आपके किचन में जरूर मौजूद होते हैं। इनसे आप कई ब्यूटी फायदे पा सकती हैं। जहां आलू के रस से आप दाग-धब्बे खत्म करने के साथ ही झुर्रियों से राहत दिलाता है। लेकिन ड्राय स्किन पर इसका इस्तेमाल न करें। वहीं, मुल्तानी मिट्टी और आलू के रस के पैक से ऑयली स्किन की परेशानी दूर होती है।

प्याज में सल्फर मौजूद होता है। ये न सिर्फ बालों के बढ़ने में मदद करता है, बल्कि ये डैंड्रफ की परेशानी से भी राहत दिलाता है। मेथी दाने के पेस्ट के साथ प्याज का रस मिलाकर इस्तेमाल करने से बाल मुलायम बनते हैं। वहीं, इसे आप बेसन के साथ मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल करें और पाएं निखरी रंगत।

जानिए करी पत्ते से कैसे पाएं कियारा आडवाणी जैसी खूबसूरती…

वीडियो में देखिए कैसे पाएं आलिया भट्ट जैसा गोरापन…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।