Beauty Hacks: बॉडी लोशन से आप चमका सकते हैं जूते, जानिए इसके ऐसे ही अनसुने इस्तेमाल के बारे में

बॉडी लोशन (Body Lotion Different Uses) को आपने त्वचा के रूखेपन को खत्म करने के लिए काफी इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे आप डेली लाइफ में कई और तरीकों से यूज कर सकते हैं।

बॉडी लोशन के और भी कई इस्तेमाल होते हैं(फोटो: पिक्साबे)

बॉडी लोशन (Body Lotion Different Uses) को आपने त्वचा के रूखेपन को खत्म करने के लिए काफी इस्तेमाल किया होगा। ये आपकी त्वचा को मुलायम और ग्लोइंग लुक देता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने बॉडी लोशन (Body Lotion Hacks) को और भी कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, यहां जानिए कैसे अपने बॉडी लोशन को करें दूसरे तरीकों से इस्तेमाल।

1. जूतों को चमकाने के लिए आप बूट पॉलिश की जगह अपने बॉडी लोशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हल्का बॉडी लोशन जूतों पर लगाएं और कपड़े से इसे धीरे-धीरे पॉलिश की तरह एक समान तरीके में जूतों पर रगड़ें।

2. इसे आप बॉडी के अनचाहे बालों को हटाते वक्त शेविंग क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हाथ-पैर या अंडरआर्म के बाल हटाने से पहले इन हिस्सों पर बॉडी लोशन लगाएं और फिर रेजर से इसे हटाएं। इससे स्किन सॉफ्ट भी रहेगी।

3. कपड़ों में कई बार आपको बिजली जैसा झटका लगता है जिसे हम स्टेटिक एनर्जी भी कहते हैं। ऐसा अक्सर सर्दियों में ऊनी कपड़ों के साथ होता है। इससे बचने के लिए इन्हें पहनने से पहले हल्का बॉडी लोशन लें और अपने कपड़ों पर लगाएं।

4. कई बार आप कोई अच्छी सी हेयरस्टाइल बनाती हैं, लेकिन आपके फोरहेड पर आने वाले छोटे-छोटे बाल जिन्हें बेबी हेयर कहते हैं वो आपका लुक खराब कर देते हैं। इसके लिए हल्का बॉडी लोशन लें और फोरहेड पर लगाकर इन्हें सेट करें। आप इससे दोमुंहे बालों पर भी इस्तेमाल कर इसे छिपा सकती हैं।

5. अगर आपके भी उंगली में काफी कोइ रिंग फंस जाए, तो परेशान न हो। बस बॉडी लोशन लें और इसे रिंग वाले हिस्से में लगाएं। बॉडी लोशन की ल्यूबरिकेटिंग प्रोपर्टीज की वजह रिंग वाला हिस्सा ढीला पड़ जाएगा और ये आसानी से निकल आएगी।

जानिए नेल पेंट रिमूवर खत्म होने पर कैसे हटाएं नेल पॉलिश…

वीडियो में देखिए आलिया भट्ट जैसी गोरी रंगत कैसे पाएं…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।