Diabetes: अगर अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करेंगे ये चीजें, तो कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को नाश्ता जरूर करना चाहिए। अगर वह अपने नाश्ते में यह चीजें शामिल करेंगे, तो उनका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा।

  |     |     |     |   Updated 
Diabetes: अगर अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करेंगे ये चीजें, तो कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल
डायबिटीज के मरीज नाश्ता जरूर करें। (फोटो- सोशल मीडिया)

कई रिसर्च में पाया गया है कि शरीर के लिए सुबह का नाश्ता बहुत जरूरी होता है। न्यूट्रिशन-पैक्ड ब्रेकफास्ट करने से आप पूरा दिन एक्टिव रहते हैं, साथ ही इससे आपके शरीर को जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स भी मिल जाते हैं। डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को नाश्ता जरूर करना चाहिए। अगर वह अपनी डाइट में सही मात्रा में न्यूट्रिशन युक्त नाश्ता करते हैं, तो इससे उनका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। डायबिटीज के मरीजों को नाश्ते में इन चीजों को अपने ब्रेकफास्ट में जरूर शामिल करना चाहिए…

1- होल ग्रेन सीरल

किसी भी परिवार में सीरल एक साधारण नाश्ता है, लेकिन यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें युक्त फाइबर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखता है। इसे नाश्ते के तौर पर लेते समय इस बात का जरूर ख्याल रखें कि होल ग्रेन सीरल चीनी युक्त ना हो। इसे आप दूध के साथ कुछ फ्रूट्स मिलाकर ले सकते हैं।

2- अंडा

अंडा प्रोटीन का खजाना होता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए नाश्ते में अंडा खाना काफी फायदेमंद होता है। आप डाइट में ऑमलेट या फिर बॉइल एग ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा मात्रा में अंडे ना खाएं।

3- फलों के साथ बादाम

बादाम सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसमें मौजूद न्यूट्रिशन डायबिटीज के मरीजों को भी काफी फायदा करते हैं। बादाम में पाया जाने वाला मैग्निशियम ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखता है। आप फलों के साथ नाश्ते में 6 से 8 बादाम खा सकते हैं।

4- योगर्ट

डायबिटीज के मरीज फ्रेश योगर्ट के साथ भी अपने दिन की शुरूआत कर सकते हैं। नाश्ते में बगैर चीनी वाला लो-फैट योगर्ट लें। यह आपके शुगर लेवल को काबू में रखने में मददगार होता है। इसमें मौजूद कार्ब्स प्रोटीन का अच्छा सोर्स होते हैं।

5- ओटमील

डायबिटीज के मरीजों के लिए ओटमील भी काफी अच्छा नाश्ता है। ओटमील मीठा बिल्कुल भी ना हो। ओटमील को तैयार करना भी काफी आसान है। ओटमील तैयार होने के बाद आप बादाम और फलों की टॉपिंग कर सकते हैं।

नोटः खबर में दी गई जानकारी महज सलाह है। यह मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं है। हिंदी रश डॉट कॉम इसकी जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

पतले बालों को मिनटों में दिखा सकती हैं घना और खूबसूरत, बस अपनाएं ये 5 आसान तरीके…

देसी घी के इस्तेमाल से आप भी पा सकती हैं करीना कपूर जैसी बेदाग सुंदरता, तो बस अब झटपट कर लीजिए ये 6 काम, देखिए वीडियो…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply