Beauty Tips: शादी में बचे हैं कुछ वक्त, तो भूलकर भी न करें ये 5 काम, खूबसूरती को पहुंच सकता है नुकसान

अगर आप भी चाहती हैं कि आप शादी के दिन(Bridal Beauty Tips) आपकी खूबसूरती पर सबकी नजरें रूक जाएं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। यहां जानिए ऐसी चीजें जिनका इस्तेमाल शादी से पहले(Wedding Tips) आप न करें। इससे आपकी खूबसूरती को नुकसान पहुंच सकता है।

शादी से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें(फोटो: ट्विटर)

शादी के दिन खूबसूरत(Bridal Skincare Tips) दिखने के लिए आप महीनों पहले इसकी तैयारी शुरू कर देती हैं। इसके लिए चाहे प्री ब्राइडल पैकेज बुक कराना हो या पार्लर जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना हो आप किसी तरह की कमी नहीं रखती हैं। लेकिन इस दिन अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की भी जरूरत होती है।

अगर आप भी चाहती हैं कि आप इस खास दिन सबसे खूबसूरत दिखे और आपके चेहरे पर किसी तरह की कोई खराबी नजर न आए, तो कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल शादी (Wedding Tips) से कुछ वक्त पहले करने से बचें। जानिए क्या हैं वो और इनसे बचकर रहें।

1. घरेलू तरीके (Home Remedies) यकीनन चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, लेकिन शादी से पहले कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल आप चेहरे पर न करें। नींबू (Lemon Beauty Benefits), टमाटर, आलू और बेकिंग सोडा ऐसे एसिडिक और ब्लीचिंग प्रोपर्टी वाली चीजों के इस्तेमाल से बचें। कई बार इनसे एलर्जी या रैशेज की परेशानी हो सकती है।

2. इस वक्त आप कभी भी नए प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचें। कई बार कोई नया प्रोडक्ट आपकी स्किन पर रिएक्ट कर जाता है और एलर्जी की वजह बनता है। नए की जगह आप वहीं प्रोडक्ट इस्तेमाल करें जिन्हें आप हमेशा से यूज करती आई हैं।

3. सिर्फ नए प्रोडक्ट नहीं, बल्कि किसी भी नए ट्रीटमेंट करवाने से भी बचें। कई बार ऐसा होता है कि ये ट्रीटमेंट आपकी स्किन को सूट नहीं करते हैं और रैशेज की परेशानी बनते हैं। अगर इसे आपको करवाना भी हो, तो 2-3 महीने पहले कराएं। कोई भी ट्रीटमेंट लेने से पहले अपने मेकअप आर्टिस्ट को अपनी स्किन की पूरी जानकारी दें।

4. चेहरा धोने के लिए आप कभी भी गर्म पानी (Hot Water Side Effects) का इस्तेमाल न करें। खासकर शादी के वक्त। ये आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल को नुकसान पहुंचाकर इसे रूखा बनाते हैं। साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा बेजान नजर आती है और मेकअप के बाद भी चेहरे पर निखार नजर नहीं आता है।

5. सिर्फ ब्लीचिंग वाली चीजें ही नहीं, बल्कि ऐसे प्रोडक्ट जिनमें एल्कोहल मौजूद हो उनका भी इस्तेमाल इस वक्त चेहरे पर न करें। एल्कोहल वाले प्रोडक्ट से न सिर्फ स्किन रैशेज और एलर्जी का खतरा रहता है, बल्कि इससे आपके चेहरे का ग्लो भी कम हो जाता है।

जानिए ब्राइडल पैकेज बुक कराते वक्त किन बातों का ख्याल रखें…

वीडियो में देखिए कैसे पाएं किचन की चीजों से गोरापन…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।