Chaitra Navratri 2020 Wishes: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत 25 मार्च से होने जा रही है। चैत्र नवरात्रि का पहला दिन हिंदू धर्म के नया वर्ष के तौर पर मनाया जाता है। नवरात्रि के दिन मां दुर्गा की पूजा पूरी श्रद्धा के साथ की जाती है। इस दिन को अलग-अलग तौर पर मनाया जाता है। महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा, तो आंध्र प्रदेश में उगादी त्योहार के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन सभी अपने परिवार और दोस्तों को इस खास पर्व की शुभकामनाएं देते हैं। चैत्र नवरात्रि के पावन त्यौहार पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ स्पेशल मैसेज जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं।
चैत्र नवरात्रि 2020 तिथि और मुहूर्त :
प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ 24 मार्च मंगलवार को दोपहर 2 बजकर 57 मिनट से शुरू हो जायेगा। घटस्थापना का मुहूर्त, 25 मार्च को सुबह 6 बजकर 19 मिनट से 7 बजकर 17 मिनट तक है। मीन लग्न सुबह 6 बजकर 19 मिनट से 7 बजकर 17 मिनट तक रहेगा।
Chaitra Navratri 2020 Wishes, Quotes, Greetings, messages whats app and facebook status
1. लाल रंग की चुनरी से
सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन
पुलकित हुआ संसार
नन्हे-नन्हे कदमो से
मां आये आपके द्वार
नवरात्रि की शुभकामनाएं
2. माँ का पर्व आता है;
हज़ारों खुशियां लाता है;
इस बार माँ आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि!
3. मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
नवरात्रि की शुभकामनाएं
4. प्यार का तराना उपहार हो;
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो;
ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो!
शुभ नवरात्री।
नव कल्पना
नव ज्योत्सना
नव शक्ति
नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
5. सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
नवरात्रि की शुभकामनाएं
6. पग-पग में फूल खिलें;
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
7. हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
नवरात्रि की शुभकामनाएं
8. मां की आराधना का ये पर्व है
मां की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं