Chandra Grahan 2020 Date: जून का महीना ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक़ बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रभावी माना जा रहा है। जून के महीने में दो बड़ी खगोलीय घटनाएं एक साथ होने जा रही हैं। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार ग्रहण का राशियों पर काफी प्रभाव देखा जाता है। इस बार जून के महीने में इसका आरंभ पहले सप्ताह में ही हो रहा है। 5 जून ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन साल 2020 का दूसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है।
जून महीने में चंद्र ग्रहण 5 और 6 जून की मध्य रात्रि के समय पड़ेगा। वहीं चंद्र ग्रहण के ठीक 16 दिन बाद इस साल का पहला सूर्यग्रहण भी लगने जा रहा है। ग्रहण के चलते यह महीना ज्योतिष शाहत्रों के मुताबिक काफी उतार चढ़ाव भरा हो सकता है। इसका प्रभाव देश दुनिया पर लंबे समय तक देखने को मिल सकता है।
चंद्र ग्रहण का समय और तिथि (Chandra Grahan 2020 Date and Time):
जून यानी हिंदी पंचाग के अनुसार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि 5 जून को है। इस दिन मध्य रात्रि में 11 बजकर 16 मिनट से ग्रहण का आरंभ होगा। वहीं रात 2 बजकर 34 मिनट पर यह ग्रहण समाप्त हो जाएगा।
ये चंद्र ग्रहण पूरे देश में देखा जा सकेगा। इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा कहीं से कटेगा नहीं यानी चंद्रमा के आकार में कोई परिवर्तन नहीं आएगा। यह अपने पूर्ण आकार में नजर आएंगा। इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा कुछ मटमैला सा दिखाई देगा। इसकी वजह यह है कि यह वास्तविक चंद्रग्रहण नहीं है यह उपछाया चंद्रग्रहण है। जून में लगने वाले 2 ग्रहण के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में साल का तीसरा चंद्रग्रहण लगेगा। यह ग्रहण भी पूर्ण या आंशिक चंद्रग्रहण नहीं होगा है।