हर भारतीय के रसोई में पाया जाने वाला अद्भुत मसाला लौंग अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है. लौंग (Cloves Benefits) खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य लाभों से भी जुड़ा हुआ है. वर्षों से आयुर्वेद में लौंग और इसके तेल का इस्तेमाल दवाई के तौर पर किया जाता है. एक्सपर्ट के अनुसार, प्रतिदिन 2 लौंग (Cloves Benefits) का सेवन स्वास्थ्य से जुड़ीं कई परेशानियों को ठीक करने में मदद करता है. इसके अलावा यदी आप खाली पेट लौंग (Cloves Benefits) का सेवन करते हैं तो इससे सेहत को कई फायदे मिल सकते हैं.
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि खाली पेट लौंग का सेवन करने से सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते है.
1.इम्यूनिटी को मजबूत करने में लौंग बेहद काम आती हैं. लौंग के सेवन से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल सकते हैं. ऐसे में आप ब्लड को प्यूरीफायर करके शरीर में वाइट ब्लड सेल्स का निर्माण कर सकते हैं. इसके अलावा लौंग (Cloves Benefits) के अंदर एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी पाया जाता है जो इम्यूनिटी को मजबूत करने में भी आपके बेहद काम आता है. यह भी पढ़ें: Rekha:आखिर कौन है रेख फरजाना? जिस पर रेखा की जेठानी ने लगाए थे पति-पत्नी जैसा रिश्ते होने के आरोप
2.अगर आप खाली पेट लौंग का सेवन कर रहे है तो ये काफी फयदेमद हो सकता है. इससे ना केवल पाचन क्रिया तंदुरुस्त रह सकती है बल्कि पाचन तंत्र से संबंधित कई समस्याएं भी दूर हो सकती हैं. यदि आप गैस और अपच की समस्या से परेशान हैं तो खाली पेट लौंग (Cloves Benefits) का सेवन करने से आप इन दोनों समस्याओं से राहत पा सकते हैं.
3.दांत के दर्द को दूर करने में भी लौंग (Cloves Benefits) आपके बहुत काम आ सकता है. ऐसे में आप अपने दांतों के नीचे कुछ देर के लिए लौंग को दबाकर रखें. आप चाहें तो अपने दांतों पर लौंग के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे भी दांतों के दर्द से राहत मिल सकती है.यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: साजिद खान ने गौतम विज के मां-बाप को दी गंदी गालियां तो भड़क उठे स्टार्स, कहा- ‘ये है शैतान’
4.यदि आप अपना वजन घटाना चाहते हैं तो लौंग आपके बेहद काम आ सकती है. बता दें कि सुबह के समय मेटाबॉलिज्म कम रहता है ऐसे में लौंग (Cloves Benefits) खाने से मेटाबॉलिज्म तेज हो सकता है. साथ ही इससे वजन भी कम हो सकता है. लौंग खाने के बाद ऊपर से गर्म पानी का सेवन कर सकते हैं. ऐसा करने से वजन कम हो सकता है.
5.डायबिटीज के मरीजों के लिए लौंग कारगर सिद्ध होती है. यह शरीर के अंदर इंसुलिन की तरह काम करती है. लौंग (Cloves Benefits) में ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने वाले गुण पाए जाते हैं. यह रक्त में शुगर के लेवल को कंट्रोल करते हैं. इससे ब्लड प्रेशर की समस्या में फायदा मिलता है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: