Health Tips: डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है नारियल पानी, जानिए इसके अनसुने फायदे

नारियल पानी (Coconut Water Benefits) से आपको हाई ब्लड प्रेशर (High Bp Tips)और डायबिटीज समेत कई बीमारियों से राहत मिलती है। इससे आपका वजन भी कंट्रोल होता है। जानिए सेहत से जुड़े इसके फायदे।

  |     |     |     |   Updated 
Health Tips: डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है नारियल पानी, जानिए इसके अनसुने फायदे
नारियल पानी के कई फायदे होते हैं (फोटो: फेसबुक)

समुद्र के बीच पर नारियल पानी पीते हुए आपने कई कपल को देखा होगा या फिल्मों में किसी रोमांटिक सीन में भी आपने इसकी झलक तो देखी ही होगी। गर्मियों में ज्यादा बिकने वाला ये नारियल पानी (Coconut Water Benefits) आपके शरीर को डिहाईड्रेट तो रखता ही है, इसके कई और भी फायदे होते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात होती है कि इसमें फैट और कोलेस्ट्रोल बिल्कुल नहीं होता है।

इतना ही नहीं, इसमें विटामिन, पोटैशियम, फाइबर, कैल्शियम और मैग्नेशियम जैसे कई खनिज तत्व होते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। इससे आप ऐसी कई बीमारियां (Health Tips) हैं जिन्हें आसानी से राहत पा सकते हैं। तो सिर्फ शौक के लिए अब नारियल पानी को ना पिएं, बल्कि फिट और तंदुरुस्त शरीर के लिए भी इसे अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं।

जानिए नारियल पानी के फायदे…

1. शरीर में इंसुलिन की कमी होने से खून में शुगर लेवल बढ़ जाता है और डायबिटीज की परेशानी होती है। नारियल पानी शरीर में इंसुलिन बढ़ाने में मदद करता है और डायबिटीज से राहत दिलाता है।

2. कोलेस्ट्रोल और फैट फ्री होने की वजह से ये दिल के लिए काफी अच्छा होता है। इससे दिल संबंधित बीमारियां नहीं होती हैं और साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीटेंड ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाकर दिल को मजबूत बनाता है।

3. इसमें मौजूद विटामिन सी समेत पोटैशियम और मैग्नेशियम हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में असरदार होते हैं। ये हाइपरटेंशन को भी कंट्रोल करता है। इसलिए हाई बीपी वाले मरीज इसका सेवन करके इस समस्या को कम कर सकते हैं।

4. अगर आपको भी किडनी में पत्थरी की समस्या हो, तो इसका नियमित रूप से सेवन करें। इससे यूरिन के रस्ते से पथरी निकल जाती है और ये आगे पथरी बनने से रोकता है। हालांकि, इसके लिए एक बार डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

5. अगर आपको शरीर में एनर्जी की कमी महसूस हो, तो इसका सेवन करें। इससे आपको तुरंत एनर्जी मिलती है। इसके अलावा, आप वजन घटाने की सोच रहे हैं, तो नियमित रूप से इस पिएं। इसमें मौजूद फाइबर वजन कम करने में मदद करता है।

जानिए सुबह खाली पेट चाय पीने से क्या नुकसान होते हैं…

वीडियो में देखिए लहसुन के सेहत से जुड़े फायदे…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: जागृति प्रिया

मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

jagriti.priya@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

    Anonymous

    Kindly translate in english

Leave a Reply