Hair Care Tips: कंघी करते वक्त अगर आप भी करती हैं ये गलतियां, तो हो सकता है बालों को नुकसान

कंघी (Combing Mistakes) करते वक्त आप कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जो आपके बालों (Hair Care Tips) के लिए मुसीबत बन जाती है। इन गलितयों को लगातार करने से बाल कमजोर और रूखे हो जाते हैं। जानिए क्या हैं वो गलतियां और इनसे बचकर रहें।

कंघी करते वक्त कुछ गलतियों से बचकर रहें(फोटो:फेसबुक)

लड़का हो या लड़की, घने और मजबूत बाल का सपना हर कोई देखता है। अपने बालों (Hair Care Tips) की खूबसूरती के लिए आप इसकी पूरी देखभाल करते हैं और अच्छे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये क्या, आपके बाल तो धीरे-धीरे रूखे और कमजोर हो रहे हैं और इसकी वजह आपको समझ नहीं आ रही है।

अगर आपके साथ भी ऐसा है और आपको समझ नहीं आ रहा कि आप ऐसा क्या कर रहे हैं, जो आपके बालों के लिए मुसीबत बन रहा है, तो हो सकता है आप कंघी (Combing Mistakes) करते वक्त कुछ गलतियां कर रहे हैं। जी हां, बालों में कंघी करते वक्त आपकी कुछ गलत आदतें इन्हें नुकसान पहुंचा सकती हैं। जानिए क्या हैं वो गलतियां और इनसे बचकर रहें।

1. अक्सर हम कंघी करने की शुरुआत जड़ों से करते हैं। लेकिन ये गलती बालों के टूटने (Reason For Hair Fall) की वजह भी बनती है। हमेशा पहले सिरों को अच्छी तरह कंघी करके सुलझा लें। इसके बाद जड़ों में कोम्ब करें। इससे बाल अच्छी तरह सुलझ जाएंगे और ये टूटेंगे भी नहीं।

2. क्या आप भी बालों को कोम्ब करने के लिए प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल करते हैं, तो इस आदत को बदल दें। प्लास्टिक की वजह से आपके बालों में स्टेटिक एनर्जी पैदा होती है जो इन्हें नुकसान पहुंचाती है। हमेशा लकड़ी वाली कंघी का इस्तेमाल करें।

3. गीले बालों में कंघी करने की कभी गलती ना करें। इससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। जब बाल सूख जाएं, तो पहले इन्हें बालों को पहले मोटे दांतों वाली कंघी से अच्छी तरह जरूर सुलझा लें।

4. कई बार आप कोई हेयर पैक (Pack For Hair Fall) लगाने के बाद बालों में कंघी करते हैं ताकि ये एक समान तरीके से बालों में फैल जाए। लेकिन ऐसा ना करें। हेयरपैक के बाद बाल गीले हो जाते हैं जड़े कमजोर रहती हैं। हमेशा इन्हें लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह सुलझा लें।

5. ऐसा होता है कि जब हम जल्दबाजी में रहते हैं, तो बालों को तेजी से और प्रेशर के साथ कंघी करते हैं। इससे बालों में खिंचाव होता है जिससे ये कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। हमेशा धीरे-धीरे और हल्के हाथों से कंघी करें और दबाव ना बनाएं।

पतले बालों को मिनटों में दिखा सकती हैं घना और खूबसूरत, बस अपनाएं ये 5 आसान तरीके…

वीडियो में देखिए रूखे बालों की परेशानी खत्म करने के घरेलू नुस्खे…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।