Makeup Tips: खूबसूरत मेकअप लुक के लिए बेहद जरूरी होता है कंसीलर, जानिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका

मेकअप(Makeup Tips) में परफेक्ट लुक के लिए कई चीजों की जरूरत होती है। उन्हीं में से एक है कंसीलर (What Is Concealer)। कंसीलर (Concealer Tips)को खरीदने से लेकर इस्तेमाल करने के बारे में यहां जानिए सबकुछ।

  |     |     |     |   Updated 
Makeup Tips: खूबसूरत मेकअप लुक के लिए बेहद जरूरी होता है कंसीलर, जानिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका
कंसीलर मेकअप का जरूरी हिस्सा होता है(फोटो:ट्विटर)

मेकअप(Makeup Tips) में परफेक्ट लुक के लिए कई चीजों की जरूरत होती है। लेकिन कुछ ऐसे मेकअप प्रोडक्ट भी होते हैं जिनसे आप अनजान हैं, लेकिन हकीकत में वो मेकअप का बेसिक और जरूरी हिस्सा होता है। उसके बिना आपका मेकअप अधूरा होता है। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है कंसीलर(What Is Concealer)।

कंसीलर (Concealer Tips) के बारे में शायद आपने काफी सुना होगा, लेकिन इसकी अहमियत से अनजान होंगी। इसकी कमी में आपका मेकअप न सिर्फ जल्दी खराब हो जाता है, बल्कि आपको परफेक्ट मेकअप लुक भी नहीं मिल पाता। जानिए कंसीलर से जुड़ी हर वो बातें, जो आपको जरूर जाननी चाहिए।

क्या होता है कंसीलर और क्यों है जरूरी
कंसीलर देखने में एक तरह से फाउंडेशन (Foundation Tips) जैसा होता है, लेकिन इसका काम इससे अलग होता है। अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे, डार्क स्पॉट्स, पिंपल और डार्क सर्कल मौजूद हो, तो इन्हें छुपाकर मेकअप में फ्लॉलेस और खूबसूरत लुक के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। इससे आपको ग्लोइंग और परफेक्ट लुक मिलता है।

कैसे चुनें सही कंसीलर
मार्केट में ये आपको कई शेड्स में मिल जाएगा, लेकिन सही शेड वाला कंसीलर चुना एक कला है। गलत शेड आपके पूरे लुक को खराब कर देगा। हमेशा इसे अपनी स्किन टोन से एक शेड लाइट खरीदें। इसके लिए आप इसे अपनी जॉलाइन पर लगाकर हमेशा नैचुरल लाइट में चेक करें।

कैसे करें इस्तेमाल
कंसीलर को हमेशा फाउंडेशन के बाद लगाएं। चेहरा धोकर अच्छी तरह पोंछकर पहले मॉइश्चराइजर लगाएं। फिर अंडरआई एरिया को छोड़ते हुए फाउंडेशन चेहरे और गर्दन पर लगाकर अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद कंसीलर लें और अंडरआई एरिया पर इसे ट्राएंगल के शेप में लगाएं। फिर ब्लेंडर से अच्छी तरह ब्लेंड करें।

अगर आपको पिंपल छुपाना हो, तो इसके लिए ग्रीन शेड वाले कंसीलर ज्यादा बेहतर ऑप्शन होगा। सबसे पहले पिंपल पर ब्रश से ग्रीन और फिर नॉर्मल (अपनी स्किन टोन से एक शेड लाइट) कंसीलर लगाएं। इसके बाद हल्का कॉम्पैक्ट पाउडर लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करके फाइनल टच दें। ये तरीका पार्टी से पहले अचानक हुए पिंपल को छिपाने के लिए परफेक्ट है।

इसका इस्तेमाल अपने आईशैडो को खराब होने से बचाने के लिए भी कर सकती हैं। इसके लिए बस अपनी आईलिड्स पर इसे लगाएं। ये आईशैडो के लिए स्मूद बेस तैयार करेगा और साथ ही इस पर क्रीज नहीं पड़ेगी।

कंसीलर से अपनी लिपस्टिक को लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए भी कर सकती हैं। लिपस्टिक लगाने से पहले कंसीलर की एक पतली लेयर अपने होंठों पर लगाएं। इससे आपकी लिपस्टिक का शेड पूरी तरह उभर कर नजर आएगा और ये जल्दी खराब भी नहीं होगी।

जानिए मेकअप की ऐसी गलतियां जिनसे आप हमेशा बचकर रहें…

वीडियो में देखिए कैसे वैसलीन से बचाएं मेकअप का खर्चा….

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: जागृति प्रिया

मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।

jagriti.priya@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply