Hair Care Tips: कंडीशनर लगाते वक्त कभी न करें ये 5 गलतियां, बाल हो जाएंगे रूखे और बेजान

कई बार कंडीशनर के इस्तेमाल के बाद भी आपके बाल रूखे (Dry Hair Tips) ही रहते हैं। इसके पीछे आपकी कुछ गलतियां (Conditioner Mistakes) होती हैं। जानिए कौन-सी हैं वो गलतियां और इनसे बचकर रहें।

कंडीशनर लगाते वक्त कुछ गलतियों से बचकर रहें(फोटो:ट्विटर)

कंडीशनर आपके बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाता है। इसके इस्तेमाल से आपके बालों का रूखापन (Dry Hair Tips) खत्म हो जाता है। शैम्पू के बाद इसका इस्तेमाल करना जरूरी होता है। लेकिन कई बार कंडीशनर के इस्तेमाल के बाद भी आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता है। इसके पीछे आपकी कुछ गलतियां (Conditioner Mistakes) होती हैं, जो आप इसके इस्तेमाल के वक्त करती हैं। जानिए इनके बारे में और इनसे बचकर रहें।

1. कभी भी सिर्फ कंडीशनर लगाने की गलती न करें। हमेशा इसे शैम्पू (Shampoo Mistakes) के बाद ही इस्तेमाल करें। सिर्फ कंडीशनर के इस्तेमाल से बालों के बालों के टेक्सचर को नुकसान पहुंचेगा। इससे आपके बाल काफी ऑयली और ग्रीसी हो सकते हैं।

2. कंडीशनर के फायदे के लिए इसे तय वक्त तक लगा कर रखना जरूरी होता है। हमेशा इसे 4-5 मिनट तक लगाकर रखें। पर्याप्त वक्त तक इसे लगाकर नहीं रखेंगी, तो ये अपना असर नहीं दिखा पाएगा।

3. क्या आप भी कंडीशनर पूरे सिर पर लगाते हैं, तो ऐसा न करें। हमेशा इसे बस बालों के किनारों पर लगाएं। इसे स्कैल्प पर लगाने की गलती न करें। इससे बालों के नेचुरल ऑयल को नुकसान पहुंचता है। इससे बाल रूखे होते हैं।

4. कंडीशनर लगाने के बाद आप कंघी करना बिल्कुल न भूलें। इससे न सिर्फ आपके बाल अच्छी तरह सुलझ जाएंगे, बल्कि कंडीशनर एक समान तरीके से बालों में फैलकर अपना असर दिखाएगा। इससे इसका असरदार रिजल्ट मिलता है।

5. किसी भी प्रोडक्ट का असर देखने के लिए उसका सही क्वांटिटी में इस्तेमाल करना जरूरी होता है। हमेशा एक छोटे सिक्के के साइज़ की क्वांटिटी में इसे हथेलियों पर लें और मिलाकर हल्के गीले बालों पर इसकी एक पतली सी लेयर लगाएं।

जानिए झड़ते बालों बचने के घरेलू उपाय…

वीडियो में देखिए रूखे बालों से बचने के घरेलु नुस्खे…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।