Beauty Tips: डार्क सर्कल की परेशानी होगी छूमंतर, बस इस तरह से करना होगा दूध का इस्तेमाल

डार्क सर्कल (Dark Circles Home Remedies) आपकी आंखों की खूबसूरती कम करने के साथ ही पूरा लुक खराब कर देता है। इससे बचने के लिए आप दूध (Milk Benefits) की मदद लें। इसके इस्तेमाल से आप इससे हमेशा के लिए राहत पा सकती हैं।

डार्क सर्कल की परेशानी खत्म करने के लिए दूध का इस्तेमाल करें(फोटो:ट्विटर)

डार्क सर्कल (Dark Circles Home Remedies) आपकी आंखों की खूबसूरती कम करने के साथ ही पूरा लुक खराब कर देता है। इसके लिए आप महंगे आई क्रीम का इस्तेमाल करती हैं और नतीजा ना के बराबर मिलता है और पैसे भी बर्बाद होते हैं।

अधूरी नींद के अलावा डार्क सर्कल की कई वजह होती है। आंखों की स्किन काफी नाजुक होती है और कई बार इंफेक्शन और मेकअप प्रोडक्ट से होने वाली एलर्जी की वजह से भी ऐसा होता है। अगर आप भी इससे परेशान हैं, तो जानिए कैसे दूध की मदद से इसे हमेशा के लिए दूर कर सकती हैं।

क्यों होता है फायदेमंद
दूध में विटामिन ए और बी 6 होता है। ये आपकी स्किन में नए सेल्स बनाने में मदद करता है। वहीं, इसमें मौजूद विटामिन बी 12 स्किन को लाइट करने में भी मदद करती है। इसके अलावा, दूध में मौजूद सेलेनियम धूप और फ्री रेडिकल से होने वाले डैमेज से बचाती है।

ऐसे करें इस्तेमाल
इसके लिए दो कॉटन पैड लें और इसे ठंडे दूध में डुबो लें। अब इसे हल्का निचोड़कर आंखों पर रखें। 10 मिनट बाद दोबारा इसे ठंडे दूध में डुबोकर ऐसा करें और फिर ठंडे पानी से आंखें धो लें। हफ्ते में तीन बार इसका इस्तेमाल करें। इससे आपकी आंखें रिलैक्स भी होगी और किसी तरह के जलन से राहत मिलेगी। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसमें गुलाबजल मिलाकर इस्तेमाल करें। आप चाहे तो डार्क सर्कल की परेशानी खत्म करने के लिए खीरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रखें इन उपायों के अलावा, आप पूरी नींद लें, आंखों को धूप से बचाकर रखें और इसे नियमित रूप से मॉइश्चराइज करना ना भूलें।

डार्क सर्कल से हैं परेशान, तो ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के ये टिप्स आएंगे काम…

वीडियो में देखिए 40 की उम्र में भी ऐश्वर्या जैसी यंग दिखने के लिए क्या करें…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।