Beauty Tips: सांवले रंग को लेकर ना हों उदास, ये आपकी त्वचा के लिए है वरदान, जानिए ऐसी रंगत होने के फायदे

अगर आपका रंग सांवला (Benefits Of Dark Skin) है, तो आपको उदास होने की जरूरत नहीं, बल्कि खुद को भाग्यशाली मानें। जी हां, इस रंगत के ऐसे-ऐसे फायदे हैं कि ये आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

सांवले रंग के कई फायदे होते हैं (फोटो: ट्विटर)

अक्सर आपने लड़कियों का गोरी रंगत (Fair Skin) के पीछे भागते देखा होगा। हमारे देश में गोरेपन को लेकर एक अलग ही क्रेज होता है। ऐसा लगता है कि गोरी त्वचा सुंदरता का एक जरूरी पैमाना बन चुका है। इसी वजह से सांवली रंगत वाली लड़कियां ऐसे त्वचा पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हैं।

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सांवले रंग (Benefits Of Dark Skin) के अपने ही फायदे हैं। अगर आपकी त्वचा ऐसी है, तो आपको उदास होने की जरूरत नहीं, बल्कि खुद को भाग्यशाली मानें। जी हां, इस रंगत के ऐसे-ऐसे फायदे हैं कि ये आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जानिए क्या हैं सांवले रंग के फायदे।

सावंली रंगत के अनोखे लाभ…

1. ऐसी रंगत त्वचा में ज्यादा मेलनिन बनने की वजह से होती है। ऐसे में अधिक मात्रा में मेलनिन आपकी स्किन को धूप की हानिकारक अल्ट्रा वायलट किरणों से बचाकर रखती है और आपको सनबर्न और टैनिंग की परेशानी नहीं होती है।

2. सूरज की हानिकारक किरणों से आपके त्वचा पर झुर्रियों समेत बारीक रेखाएं जैसी परेशानी चेहरे पर जल्दी नजर आने लगती है। लेकिन, सावंली रंगत आपकी स्किन को डैमेज होने से बचाती है और लंबे वक्त तक जवां रखती है।

3. मेलनिन आपकी त्वचा और अल्ट्रा वायलट किरणों के बीच एक बाधा की तरह काम करता है। इसकी लेयर जितनी मोटी होती है स्किन को उतना ही ये सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए ऐसी रंगत वाले लोगों में इन किरणों की वजह से होने वाले कैंसर का खतरा भी कम होता है।

4. ऐसी रंगत में किसी तरह का स्किन इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टिरिया जल्दी असर नहीं करते हैं। इसलिए गोरी त्वचा की तुलना में सांवले रंग पर स्किन इंफेक्शन की समस्या कम होती है।

5. सांवली त्वचा में मौजूद मेलनिन सेंट्रल नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाने वाले खतरनाक पैरासाइट से बचाता है। त्वचा में मेलनिन जितना ज्यादा होगा इसका खतरा उतना ही कम होगा।

सांवली लड़कियों पर खूब जंचते हैं ये 5 लिप कलर, मिलेगा खूबसूरत और ग्लैमरस लुक…

वीडियो में देखिए 40 की उम्र में भी ऐश्वर्या जैसी यंग दिखने के लिए क्या करें…

 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।