गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के बाद दशहरा फिर दिवाली (Diwali 2019) और क्रिसमस…त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है। इन मौकों पर आप ना सिर्फ अपने स्टाइलिश और ट्रेंडी कपड़ों, बल्कि मेकअप (Bollywood Actress Makeup Look) से भी सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं। ऐसा होना लाजिमी भी है आखिर ऐसे मौके रोज-रोज नहीं आते।
चाहे स्टाइलिश कपड़े हो या मेकअप (Festive Makeup Look) के लिए इंस्पिरेशन लेना हो, इसमें हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस से बेहतर कोई नहीं हो सकता है। आए दिन उनके कई खूबसूरत लुक आपको दिख जाएंगे जिन्हें आप भी आसानी से कॉपी कर सकती हैं। सिंपल से लेकर बोल्ड तक, आपको अपनी पसंद के हिसाब से हर लुक मिल जाएंगे। देखिए एक्ट्रेस के ऐसे ही खूबसूरत मेकअप लुक और इस त्योहार इन्हें करें ट्राई।
कृति सेनन
आप भी कृति सेनन तरह सिर्फ आईमेकप से अपने लुक को ग्लैमरस दिखा सकती हैं। कृति की तरह ही आप ऐसे बोल्ड आईशैडो, मस्कारा और काजल से आंखों को खूबसूरत लुक दें। फेस मेकअप हल्का रखें। इसके साथ गजरा कैरी करके अपने ट्रेडिशनल लुक को दें कम्प्लीट टच।
माधुरी दीक्षित
आप चाहे तो आई मेकअप की जगह बोल्ड लिप कलर से भी खुद को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। अगर आप भी कोई रेड आउटफिट पहनने वाली, तो माधुरी की तरह ही बाकी मेकअप कम रखें और रेड लिपस्टिक से पाएं ग्लैमरस लुक।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की तरह ही आप भी अपने लुक को रॉयल टच दें। इसके लिए विंग्ड लाइनर से आंखों को खूबसूरत दिखाएं। गालों पर ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करके इसे हाईलाइट करें और लिपस्टिक को हल्का रखें।
कैटरीना कैफ
आप भी अपने ब्लैक आउटफिट के साथ कैटरीना कैफ का ये मेकअप लुक कैरी करें। स्मोकी आई से आंखों को बोल्ड लुक दें। वहीं, गालों को ब्रॉन्जर से हाईलाइट करें। इसके साथ आप ब्राइट या लाइट दोनों में से अपनी पसंद के हिसाब से लिपस्टिक लगाएं।
सोनम कपूर
अगर आप स्मोकी आई में थोड़ा डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो ब्राउन आईशैडो का इस्तेमाल करें। वहीं, इसके साथ सोनम की तरह थोड़ा डीप ब्राउन लिपस्टिक लगाएं और बाकी मेकअप हल्का रखें।
गर्मियों में आपका मेकअप लंबे वक्त तक नहीं होगा खराब, फॉलो करें ये 5 आसान टिप्स…
वीडियो में देखिए हिना खान के शानदार लिपस्टिक शेड जिन्हें आप भी कर सकती हैं मेकअप किट में शामिल…