हिंदू धर्म में धनतेरस (Dhanteras 2022) पर्व को बहुत ही शुभ माना गया है. हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस मनाई जाती है. इस बार ये त्योहार 23 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा. कहा माना जाता है कि धनतेरस के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने से घर में धन, सुख-समृद्धि आती है. इस दिन धन के देवता कुबेर की पूजा भी की जाती है. धनतेरस के दिन ही स्वास्थ्य के देवता भगवान धनवंतरी का जन्म हुआ था. ऐसे में धनतेरस (Dhanteras 2022) के दिन विशेष पूजा से धन-संपत्ति के साथ सेहत की भी प्राप्ति होती है, पूरानी कथाओं के मुताबिक धनतेरस (Dhanteras 2022) के दिन यदि आप किसी विशेष स्थान पर दीपक जलाएंगे तो जीवन में धन की कमी नहीं होती.
इसलिए आज हम आपको बतायेंगे धनतेरस के दिन कहां दीपक जलाना चाहिए
पीपल वृक्ष
धनतेरस (Dhanteras 2022) के दिन शाम के समय पीपल वृक्ष के नीचे दीपक जरूर जला कर रखा चाहिए. क्योंकि पीपल में मां लक्ष्मी का वास होता है और धनतेरस पर अगर इसके नीचे दीपक जलाया जाए तो जीवन में धन की कमी नहीं होती. यह भी पढ़ें: Box Office: नहीं चला ‘Code Name Tiranga’ में परिणीति चोपड़ा का क्रेज, पहले दिन ही औंधे मुंह जा गिरी फिल्म!
श्मशान घाट
धनतेरस (Dhanteras 2022) की रात को श्मशान घाट पर दीपक जरूर जलाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से जीवन में धन की वृद्धि होती है.
बेला
अगर आपको या आपके परिवार में धन संबंधी दिक्कतें हों या फिर धन की कामना हो, तो धनतेरस (Dhanteras 2022) की रात में बेल के वृक्ष के नीचे दीपक जरूर जलाएं. ध्यान रखें कि दीपक में घी का ही प्रयोग करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
घर की चौखट
धनतेरस (Dhanteras 2022) के दिन घर की चौखट पर दीपक जरूर जलाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. जहां माता लक्ष्मी का वास होता है, वहां धन संपत्ति की कमी नहीं होती. यह भी पढ़ें: नयनतारा और विग्नेश शिवन के सरोगेसी मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, कर चुके हैं 6सालपहले ही शादी
पूजा गृह
धनतेरस (Dhanteras 2022) के दिन पूजा कक्ष में दीपक जलाना अति शुभ माना जाता है. इस दिन घर के मंदिर में दीपक जलाने से वास्तु दोष खत्म होता है, साथ ही घर में आर्थिक समृद्धि आती है.
उत्तर-पूर्व दिशा
धनतेरस (Dhanteras 2022) के दिन घर की उत्तर-पूर्व दिशा में शुद्ध घी का दीपक जलाएं. साथ ही दीए में रुई की बाती की जगह लाल रंग के धागे का प्रयोग करें. दीपक को जमीन पर न रखकर सीधे चावल पर रखें.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: गृह मंत्री अमित शाह तक जा पंहुचा बिग बॉस का विवाद, साजिद खान को बाहर करने की उठी मांग!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: