शादी (Wedding Tips) के दिन हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए चाहे कपड़ो की हो या मेकअप प्रोडक्ट की शॉपिंग वो महीनों पहले इसकी तैयारी शुरू कर देती है। खूबसूरत और निखरी रंगत (Wedding Beauty Tips) के लिए आप फेशियल से लेकर ब्लीच, आप सभी ब्यूटी ट्रीटमेंट भी कराती हैं।
इन सबके अलावा अगर आप इस खास दिन अपने चेहरे पर नेचुरल खूबसूरती और चमक चाहती हैं, तो आप घर पर एक आसान उबटन (Homemade Ubtan) बनाएं। इसका इस्तेमाल आप शादी से कुछ हफ्तों पहले करना शुरू करें और देखिए कैसे आप भी दिखेंगी दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) जैसी खूबसूरत।
जानिए इस उबटन को तैयार और इस्तेमाल करने का तरीका-
इसके लिए आपको जिन चीजों की जरूरत पड़ेगी वो घर पर आसानी से मिल जाएगी। इस उबटन को बनाने के लिए आपको चाहिए चंदन पाउडर, बेसन, हल्दी, कच्चा दूध और गुलाबजल। आपको बता दें कि गर्मियों में अगर आपकी शादी हो रही है, तो ये उबटन आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर, 2 बड़े चम्मच बेसन, एक चौथाई चम्मच हल्दी, 2 बड़े चम्मच गुलाबजल और पर्याप्त मात्रा में कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। ध्यान रखें पेस्ट न ही ज्यादा पतला और न ही ज्यादा मोटा हो। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर एक समान तरीके से लगाएं।
सूखने के बाद इसे धो लें। इस पेस्ट के नियमित इस्तेमाल से आपके न सिर्फ चेहरे पर चमक आएगी और रंगत निखरेगा, बल्कि सनबर्न और टैनिंग जैसी परेशानियां भी दूर होंगी। तो आप भी अपनी शादी में इस बार ये घरेलू उबटन जरूर ट्राय करें।
जानिए कैसे पाएं श्रद्धा कपूर जैसी बेदाग त्वचा…
वीडियो में देखिए आलिया जैसी खूबसूरत पाने के घरेलू तरीके…