Diwali 2022: जाने दिवाली के दिन मध्यरात्रि पूजा का सही मुहूर्त और रात भर दीपक जलाने का लाभ

दिवाली (Diwali 2022) के दिन पूजा पूरे विधि विधान के साथ करनी चाहिए. क्योंकि, माना जाता है कि धन की देवी का वास वहीं होता है जहां प्रकाश और स्वच्छता पर जोर दिया हो. इस दिन घर का एक कोना भी अंधकार में नहीं होना चाहिए. आइए जानते हैं दिवाली (Diwali 2022) की रात मां लक्ष्मी की पूजा का महत्व, मुहूर्त और रातभर एक दीपक जलाए रखने की खास वजह

  |     |     |     |   Updated 
Diwali 2022: जाने दिवाली के दिन मध्यरात्रि पूजा का सही मुहूर्त और रात भर दीपक जलाने का लाभ

हिंदी पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार मनाया जाता हैं. इसलिए इस बार दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर, सोमवार को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में इस त्योहार का बड़ा महत्व है. दिवाली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है. दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन घर में लक्ष्मी-गणेश और कुबेर देव की पूजा की जाती है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. दिवाली (Diwali 2022) के दिन पूजा पूरे विधि विधान के साथ करनी चाहिए. क्योंकि, माना जाता है कि धन की देवी का वास वहीं होता है जहां प्रकाश और स्वच्छता पर जोर दिया हो. इस दिन घर का एक कोना भी अंधकार में नहीं होना चाहिए. आइए जानते हैं दिवाली (Diwali 2022) की रात मां लक्ष्मी की पूजा का महत्व, मुहूर्त और रातभर एक दीपक जलाए रखने की खास वजह

Diwali 2022
Diwali 2022

दीवाली (Diwali 2022) पर प्रदोष काल मुहूर्त

दिवाली के दिन यानी 24 अक्टूबर 2022 को रात 07 बजकर 02 मिनट से रात 08 बजकर 23 मिनट तक प्रदोष काल यानी की संध्या के समय मां लक्ष्मी की पूजा का उत्तम समय है.

प्रदोष काल – शाम 05:50 – रात 08:23
वृषभ काल – रात 07:02 – रात 08:58

Diwali 2022
Diwali 2022

दिवाली (Diwali 2022) पर रात्रि मुहूर्त

दीपावली पर चौघड़िया देखकर भी मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. ये मुहूर्त बहुत शुभ माना गया है. दिवाली की रात 10 बजकर 36 मिनट से प्रात: 12 बजकर 11 मिनट पर लाभ का मुहूर्त रहेगा. यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने ठुकरा दिया था 15 करोड़ का पान मसाला ऐड, अक्षय कुमार ने झट से लपक लिया

Diwali 2022
Diwali 2022

दिवाली (Diwali 2022) पर निशिता मुहूर्त

निशिता मुहूर्त यानी की मध्यरात्रि मुहूर्त, जिसमें आधी रात को मां लक्ष्मी की पूजा होती. धन की देवी की आराधना के लिए यह मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इस समय देवी लक्ष्मी घर-घर में विचरण करती है और मां लक्ष्मी की पूजा से सहस्त्ररुप सर्व व्यापी लक्ष्मीजी सिद्धि होती हैं. 24 अक्टूबर 2022 या दिवाली के दिन ये  निशिता मुहूर्त रात 11 बजकर 46 मिनट से प्रात: 12 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. साधकर को पूजा के लिए 51 मिनट का समय मिलेगा.

क्यों जलाया जाता है दिवाली (Diwali 2022) की पूरी रात दीपक?

दिवाली (Diwali 2022) के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के बाद एक बड़ा दीपक देवी के समक्ष रातभर जलाने की परंपरा है. ऐसा करने की मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी रात में ही पृथ्वी पर घूमती हैं. मां लक्ष्मी को बहुत चंचल माना गया है. दीपक लगाकर इन्हें सदैव घर में निवास करने का विधान है. दिवाली के दिन ऐसा करने से मां लक्ष्मी देवी घर से नहीं जाती और जातक को धन, यश, वैभव, कीर्ति, आरोग्य प्राप्त होता है. दिवाली की रात एक दीपक को रातभर जलाकर काजल भी बनाया जाता है. जिसे अगली सुबह घर के सदस्य अपने आखों में लगाते हैं. साथ ही इस काजल का टीका घर की तिजोरी, अलमारी पर भी लगाया जाता है. मान्यता है इससे बाधाएं दूर होती हैं, घर में समृद्धि आती है.

यह भी पढ़ें: Bhediya: जानवरों की डॉक्टर बनेंगी कृति सेनन, फिल्म ‘भेड़िया’ से फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: chhayasharma

मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply