Diwali 2022: दिवाली पर इन ड्रेसिंग आइडियास से लड़के बना सकते है अपने लुक को बेस्ट

पुरुषों के फैशन की बात आती है तो विकल्प महिलाओं की अपेक्षा थोड़े सीमित होते है. अधिकतर पुरुष दिवाली पर पारंपरिक परिधान पहनना पसंद करते हैं क्योंकि सामान्य दिनों में वह ऐसे कपड़े नहीं कैरी करते हैं. पारंपरिक कपड़ों में कुर्ता- पजामा, धोती, जैकेट आदि ही ट्रेंड में रहते हैं लेकिन सवाल यह भी उठता है कि इन कपड़ों में नया क्या है? या इन्हें पहनना कौनसी अलग बात है? तो जवाब यह है कि इन्हें पहनने का तरीका और हमारी पसंद ही है, जो इन्हें सामान्य से विशिष्ट बनाती है.

हिंदी पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली (Diwali 2022) का त्योहार मनाया जाता हैं. इसलिए इस बार दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर, सोमवार को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में इस त्योहार का बड़ा महत्व है. दिवाली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है. ये त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार के लिए तैयारियां एक दो दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. सभी लोग अपने-अपने घरों की सफाई में लगे हुए हैं. वहीं घर के लिए और अपने लिए शॉपिंग भी शुरू कर देते है. दिवाली (Diwali 2022) के दिन सभी लोग नए नए कपड़े पहनते हैं और स्टाइल सेट करते है. लेकिन जब पुरुषों के फैशन की बात आती है तो विकल्प महिलाओं की अपेक्षा थोड़े सीमित होते है. अधिकतर पुरुष दिवाली पर पारंपरिक परिधान पहनना पसंद करते हैं क्योंकि सामान्य दिनों में वह ऐसे कपड़े नहीं कैरी करते हैं. पारंपरिक कपड़ों में कुर्ता- पजामा, धोती, जैकेट आदि ही ट्रेंड में रहते हैं लेकिन सवाल यह भी उठता है कि इन कपड़ों में नया क्या है? या इन्हें पहनना कौनसी अलग बात है? तो जवाब यह है कि इन्हें पहनने का तरीका और हमारी पसंद ही है, जो इन्हें सामान्य से विशिष्ट बनाती है.

तो चलिए हम आपको बताते है की आप दिवाली (Diwali 2022) के दिन अपना लुक इन्हें पहन कर कैसे बेस्ट बना सकते है. 

धोती- कुर्ता

लड़कों में जब पारंपरिक परिधानों का जिक्र होता है तो सबसे पहले धोती-कुर्ता ही दिमाग में आता है. यदि आप भी धोती- कुर्ते में परफेक्ट लुक चाहते हैं तो प्रिंटेड कुर्ते को सामान्य धोती के साथ पेयर करें. कुर्ते के लिए कोई भी डार्क रंग का चयन कर सकते हैं. साथ में मोजड़ी या कोलहापुरी चप्पल  कारी कर सकते हैं. ये स्टाइल लड़को पर काफी जचता हैं.यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने ठुकरा दिया था 15 करोड़ का पान मसाला ऐड, अक्षय कुमार ने झट से लपक लिया

शॉर्ट कुर्ता

दिवाली (Diwali 2022) पर कार्ड पार्टी करने जा रहे हैं तो शॉर्ट कुर्ता पहन सकते हैं. शार्ट कुर्ता अक्सर मिड थाई तक होता है जिसको आप जीन्स, ट्राउज़र और धोती के साथ पहन सकते हैं.

लॉन्ग जैकेट, कुर्ता और स्ट्रेट पैंट

अगर कुछ नया ट्राई करने के लिए तैयार हैं तो फिर प्लेन कुर्ता लें उस पर लॉन्ग फ्लोरल जैकेट पहनें और नीचे सफेद या किसी लाइट रंग की पेंट पहनें. कुर्ते की आस्तीन को कलाई तक रोल करें और साथ कुर्ते और जैकेट के रंग को लाईट, डार्क का कॉम्बिनेशन बनाकर पहन सकते हैं.

चिकनकारी कुर्ता

अगर आप सिंपल और सोबर रहना पसंद करते है तो चिकनकारी कुर्ते भी चुन सकते हैं. ये लड़को पर काफी जचता हैं साथ ही यह बेहद आरामदायक भी होते हैं. सलवार के साथ किसी भी प्रकार का एक्सपेरिमेंट न करें. यह भी पढ़ें: Diwali 2022: दिवाली के दिन इन सुंदर रंगोली डिजाइन से सजाएं अपना घर, मां लक्ष्मी का करे स्वागत

नेहरू जैकेट

दिवाली (Diwali 2022) पर नेहरू जैकेट पहनना तो बहुत सामान्य है लेकिन राजस्थानी, काठीयावाड़ी प्रिंट जैकेट से इसे थोड़ा अलग बनाया जा सकता हैं. इसे आप प्लेन सफेद कुर्ते और सलवार या धोती के साथ पहनें. कांच या धागे के वर्क वाला जैकेट भी खूब फबेगा.

एथ्निक बॉटम्स

(Diwali 2022)कुर्ता किसके साथ पहना जाए इसमें हमेशा कन्फ्यूज़न रहती है. लेकिन अब मार्केट में सलवार, जोधपुरी पैन्ट्स, धोती और चुड़ीदार जैसे कई ऑप्शन्स मिल जाते हैं जिन्हें आप इस दिवाली ट्राई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bhediya: जानवरों की डॉक्टर बनेंगी कृति सेनन, फिल्म ‘भेड़िया’ से फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं